तेघड़ा गांव में कौओं की मौत के बाद सेंपल लेने पहुंची जांच टीम
हवेली खड़गपुर के तेघड़ा गांव में आधा दर्जन कौओं की मौत के बाद पशुपालन विभाग की टीम ने स्थिति की जांच शुरू की है। टीम ने मृत कौओं के सेंपल लिए और रोग से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया। अधिकारियों ने कहा...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड के तेघड़ा गांव में आघे दर्जन कौओं के मृत पाए जाने के बाद पशुपालन विभाग की टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुई है। रविवार को मृत कौओं के सेंपल लेने पशुपालन विभाग की टीम पहुंची। टीम में डा. अंजार कुरैशी, सच्चिदानंद प्रसाद, अमरनाथ गुप्ता, संतोष कुमार आदि शामिल थे। पशुपालन विभाग की टीम ने मृत कौओं की सेंपल इकट्ठा कर ले गई। साथ ही रोग से बचाव को लेकर दवा का छिड़काव किया। इस दौरान बगीचे सहित आसपास के जगहों पर छिड़काव किया गया। प्रखंड पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी डा. अंजार कुरैशी ने बताया कि पशुपालन विभाग की टीम जांच को लेकर पहुंची थी। सेंपल जांचकर टीम ले गई है। जांच के बाद ही कौओं की मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। इसके संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जीवाणुरोधक दवा का छिड़काव किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से एक भी कौओं की मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि जिस दिन सूचना मिली घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की गयी थी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। फसलों की सुरक्षा के लिए कीटनाशक दवा छिड़काव की वजह से पक्षी खेत से कुछ खाकर आए होंगे, जिससे उसकी मौत हुई होगी। बर्ड फ्लू यदि होता तो और भी पक्षी की मौत होती। वैसे जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।