Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPoultry Deaths in Teghda Village Veterinary Team Investigates Causes

तेघड़ा गांव में कौओं की मौत के बाद सेंपल लेने पहुंची जांच टीम

हवेली खड़गपुर के तेघड़ा गांव में आधा दर्जन कौओं की मौत के बाद पशुपालन विभाग की टीम ने स्थिति की जांच शुरू की है। टीम ने मृत कौओं के सेंपल लिए और रोग से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया। अधिकारियों ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 10 March 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
तेघड़ा गांव में कौओं की मौत के बाद सेंपल लेने पहुंची जांच टीम

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड के तेघड़ा गांव में आघे दर्जन कौओं के मृत पाए जाने के बाद पशुपालन विभाग की टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुई है। रविवार को मृत कौओं के सेंपल लेने पशुपालन विभाग की टीम पहुंची। टीम में डा. अंजार कुरैशी, सच्चिदानंद प्रसाद, अमरनाथ गुप्ता, संतोष कुमार आदि शामिल थे। पशुपालन विभाग की टीम ने मृत कौओं की सेंपल इकट्ठा कर ले गई। साथ ही रोग से बचाव को लेकर दवा का छिड़काव किया। इस दौरान बगीचे सहित आसपास के जगहों पर छिड़काव किया गया। प्रखंड पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी डा. अंजार कुरैशी ने बताया कि पशुपालन विभाग की टीम जांच को लेकर पहुंची थी। सेंपल जांचकर टीम ले गई है। जांच के बाद ही कौओं की मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। इसके संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जीवाणुरोधक दवा का छिड़काव किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से एक भी कौओं की मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि जिस दिन सूचना मिली घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की गयी थी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। फसलों की सुरक्षा के लिए कीटनाशक दवा छिड़काव की वजह से पक्षी खेत से कुछ खाकर आए होंगे, जिससे उसकी मौत हुई होगी। बर्ड फ्लू यदि होता तो और भी पक्षी की मौत होती। वैसे जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।