Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPoster and Slogan Competition Held at Jawahar Navodaya Vidyalaya for Road Safety and Environmental Awareness

सड़क सुरक्षा के लिए गति सीमा का पालन जरूरी

मंगलवार को पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय, रमनकाबाद ने मध्य विद्यालय समदा में पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की। छात्रों ने सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन पर रचनाएँ कीं। वरीय शिक्षक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 19 Feb 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
सड़क सुरक्षा के लिए गति सीमा का पालन जरूरी

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, रमनकाबाद की ओर से प्रखंड के रमनकाबाद पश्चिम पंचायत की मध्य विद्यालय समदा में पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। गति निर्धारक गतिविधि के रूप में सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन विषयों पर विद्यालय के पांचवीं से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पोस्टर रचना तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। वरीय शिक्षक संजय कुमार ने सड़क सुरक्षा की आवश्यकता के प्रति जागरूक करते हुए गति सीमा के पालन पर जोर दिया और नींद, नशे और थकान को अधिकांश दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बताते हुए इनसे बचने की सीख दी। प्राचार्य अरूण कुमार के निदेशन में आयोजित कार्यक्रम में संयोजक केसी कुमार ने विद्यार्थियों को निर्धारित उम्र से पूर्व तथा वैध लाइसेंस के बिना वाहन न चलाने की नसीहत दी। कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य सुखदेव प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश निराला, मो. शफी आलम, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें