Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPolice Raids Sex Racket in Jamalpur Three Arrested

कथित सेक्स रैकेट को लेकर जमालपुर पुलिस का छापा, हिरसात में महिला सहित तीन

जमालपुर में पुलिस ने न्यू कॉलोनी के दरियापुर रोड पर एक कथित सेक्स रैकेट पर छापेमारी की। पुलिस ने एक महिला और दो पुरुषों को हिरासत में लिया है। पड़ोसियों की सूचना पर कार्रवाई की गई, जिससे मोहल्ले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 3 April 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
कथित सेक्स रैकेट को लेकर जमालपुर पुलिस का छापा, हिरसात में महिला सहित तीन

जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के दरियापुर रोड की न्यू कॉलोनी में कथित सेक्स रैकेट संचालित की सूचना पर जमालपुर पुलिस ने बुधवार को अचानक छापेमारी की, तथा महिला सहित तीन को लेकर हिरसात में लेकर थाने ले गयी है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने जहां छापेमारी की है, वहां काफी दिनों से महिलाएं व पुरुषों का आना-जाना लगा रहता है। नए नए लोगों के पहुंचने और घंटा-दो घंटें के बाद घर से निकलने का सिलसिला रोज जारी था। पड़ोसियों ने इसकी गुप्त सूचना पुलिस को दी, तथा पुलिस की एक टीम ने बुधवार की दोपहर संबंधित संबंधित घर पर रेड मारी। इससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। पुलिस ने संबंधित घर से एक युवती, एक महिला और एक पुरूष को हिरसात में लेकर थाने ले गयी। तीनों से गहन पूछताछ की जा रही है। इधर, एसएचओ राजेश कुमार ने संबंधित घटना से इंकार किया है, हालांकि हिरासत मे लिए गए लोगों से पूछताछ देर शाम तक जारी रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें