बाइक के साथ 20 लीटर देशी शराब जब्त, धंधेबाज फरार
मुंगेर में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने कटरिया में शराब कारोबार की सूचना पर छापेमारी की। पुलिस को देखकर शराब धंधेबाज बाइक छोड़कर भाग गया। बाइक की तलाशी में 20 लीटर देशी शराब मिली। पुलिस ने बाइक और शराब...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 18 Jan 2025 01:47 AM
मुंगेर, निज संवाददाता। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शराब कारोबार की सूचना पर कटरिया में छापेमारी की। इस दरम्यान पुलिस को देखकर शराब धंधेबाज बाइक को छोड़ कर फरार हो गया। बाइक की तलाशी लेने पर पुलिस ने बाइक से झोला में पॉलीथीन में बंद 20 लीटर देशी शराब बरामद किया। बाइक व शराब जब्त करते हुए संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर फरार धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि फरार शराब धंधेबाज की पहचान कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।