फरार दो हत्यारोपी के घर पुलिस ने बैंड बाजा के साथ चिपकाया इश्तेहार
मुंगेर में सफियासराय थाना की पुलिस ने पंकज यादव हत्या मामले में फरार आरोपियों छोटू यादव और विक्की यादव के घर पर कोर्ट के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीन विवाद के चलते गोलीबारी...
मुंगेर, निज संवाददाता। सफियासराय थाना की पुलिस ने पंकज यादव हत्या मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों के सिंघिया इंगलिश स्थित घर पर कोर्ट के आदेश पर रविवार को इश्तेहार का तामिला कराया। थानाध्यक्ष अमरेश कुमार की मौजूदगी में बैण्ड बाजा और माइकिंग के साथ हत्या मामले में फरार आरोपियों क्रमश: स्व. सिन्टू यादव के पुत्र छोटू यादव और छतरी यादव के पुत्र विक्की यादव के घर इश्तेहार चिपकाया। साथ ही पड़ोसियों को सूचित किया गया कि दोनों फरार आरोपी इश्तेहार का तामिला के बावजूद सरेण्डर नहीं करते हैं तो न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि सिंघिया इंगलिश में जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में पंकज यादव की मौत हुई थी। हत्या मामले में दर्ज थाना कांड संख्या 320/23 में दो आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। जबकि छोटू और विक्की घटना के बाद से फरार है। कोर्ट के आदेश पर रविवार को दोनों फरार आरोपियों के घर पर इश्तेहार चस्पां कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।