यूपी से लाई गई 240 पीस टेट्रापैक विदेशी शराब के साथ 2 गिरफ्तार
मुंगेर में होली के दौरान शराब की बढ़ती मांग के बीच, पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्कर 240 पीस विदेशी शराब लेकर आए थे, जिसे यूपी से लाया गया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ...

मुंगेर, निज संवाददाता । होली पर शराब की बढ़ती डिमांड के बीच तस्कर जहां शराब की खेप जुटाने में लगे हैं, वहीं पुलिस गुप्त सूचना पर ऐसे शराब तस्करों पर नकेल कसने में लगी है। बुधवार की शाम कोतवाली थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किला परिसर में मुसहरी के समीप एक टोटो पर लदा 240 पीस आफिसर्स च्वाइस 180 एमएल का टेट्रा पैक विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। यह शराब यूपी से खरीद कर लाई गई थी, जिसे मुसहरी में स्टॉक किया जाना था। गिरफ्तार धंधेबाजों मे कोतवाली थाना क्षेत्र के गार्डेन बाजार शादीपुर निवासी राजीव कुमार तथा जमालपुर का टोटो चालक राजेश कुमार है। थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि टोटो चालक की भी धंधेबाज से मिलीभगत है जो शराब की खेप पहुंचाने में मदद कर रहा था। दोनों के सहयोग से यूपी से ट्रेन के द्वारा लाई गई शराब की खेप को जमालपुर से मुंगेर टोटो की सहायता से लाया गया था। जिसे मुसहरी में स्टॉक कर रखा जाना था। कुल 240 लीटर शराब के साथ टोटो वाहन को जब्त कर लिया गया। जबकि गिरफ्तार दोनों धंधेबाज के विरूद्ध संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।