सुपौल : शराब व प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तीन धराए
त्रिवेणीगंज में उत्पाद पुलिस ने छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब और 14 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपी गणेश कुमार और मो. अरमान के पास से कफ सिरप बरामद हुआ, जबकि अश्वनी...
त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार की शाम थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए 10 लीटर देसी शराब एवं 14 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। उत्पाद विभाग के अधिकारी श्रीकांत कुमार ने बताया कि बाजार क्षेत्र के चिलौनी पुल के पास तितुआहा निवासी गणेश कुमार की तलाशी लेने पर 12 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप और मेला ग्राउंड स्थित मुक्तिधाम के पास मचहा निवासी मो. अरमान के पास से दो बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया है। बताया कि थाना क्षेत्र के डुमरिया वार्ड 6 में छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब के साथ अश्वनी कुमार को गिरफ्तार किया गया। तीनों गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।