जमालपुर पुलिस के चढ़े दो पियक्कड़
जमालपुर में पुलिस ने सोमवार की रात दो शराब पीकर हंगामा कर रहे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। दोनों की पहचान मनीष कुमार और श्याम पाठक के रूप में हुई। पुलिस ने उन्हें मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 15 Jan 2025 02:17 AM
जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर पुलिस के हत्थे सोमवार की देर रात्रि में दो पियक्कड़ चढ़ गये। पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराकर गिरफ्तार किया है। इस बावत एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि बीती रात फरीदपुर ओपी के समीप आलोक कुमार का पुत्र मनीष कुमार और हरि पाठक का पुत्र श्याम पाठक शराब की नशे में हंगामा कर रहा था। सूचना मिलने पर गश्ती टीम पहुंची और दोनों को पकड़ लिया। तथा मेडिकल कराकर समक्ष न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।