हवेली खड़गपुर थाना के तीन फरार वारंटियों के घर चिपकाया इश्तिहार
हवेली खड़गपुर में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में तीन वारंटियों के खिलाफ इश्तिहार चिपकाने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में एसआई कीर्ति कुमारी भी शामिल रहीं। वारंटियों में बिपिन...
हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। एसपी के निर्देश पर हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में फरार वारंटी के खिलाफ थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में इश्तिहार चिपकाने की कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को भी थाना क्षेत्र के 3 वारंटियों के विरुद्ध इश्तहार चिपकाया गया। इस मौके पर एसआई कीर्ति कुमारी सदलबल मौजूद कार्रवाई में शामिल रहीं। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि न्यायालय से निर्गत वारंट के तहत नगर क्षेत्र के सिंहपुर निवासी महेंद्र चौधरी का पुत्र बिपिन चौधरी, मुलुकटांड निवासी रामदास मंडल का पुत्र सागर मंडल तथा पश्चिम अजीमगंज निवासी जय प्रकाश यादव का पुत्र प्रवीण कुमार के घर पर इश्तिहार चिपकाया गया। थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।