Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPM Modi to Release 19th Installment of Farmer Welfare Scheme in Bhagalpur on February 24

बिहार को विकसित बनाने में मददगार साबित होगा देश का बजट: ललन सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर में किसान समृद्धि योजना की 19वीं किश्त की राशि निर्गत करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुंगेर सांसद ललन सिंह भी शामिल होंगे। सांसद ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 24 Feb 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
बिहार को विकसित बनाने में मददगार साबित होगा देश का बजट: ललन सिंह

मुंगेर, निज संवाददाता । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसान समृद्धि योजना की 19वीं किश्त की राशि निर्गत करने 24 फरवरी को भागलपुर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री की कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा केन्द्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी शिरकत करेंगे। पीएम की सभा में शिरकत करने से एक दिन पूर्व रविवार को सांसद ने मुंगेर जैन धर्मशाला में चैम्बर आफ कामर्स द्वारा बजट पर आयोजित कार्यशाला में शिरकत की। बाद में सांसद ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट के संबंध में कहा कि कई मायनों में यह बजट बिहार को विकसित बनाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि भागलपुर की धरती से प्रधानमंत्री समूचे देश के किसानों को किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त की राशि तो विमुक्त करेंगे ही साथ ही बिहार को विकास की राह पर ले जाने के लिए भी कई घोषणाएं कर सकते हैं। क्योंकि प्रधानमंत्री ने उनसे कई तरह का फीड बैक लिया है। इससे पूर्व चैंबर आफ कामर्स की ओर से बजट पर आयोजित परिचर्चा के दौरान सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट से देश खासकर बिहार को होने वाले लाभ को सभी के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि यह बजट बिहार के विकास मे चार चांद लगाने वाला बजट है। बिहार में एयरपोर्ट से लेकर मखाना बोर्ड बनाने, मिथिला के 50 हजार हेक्टेयर में सिंचाई की व्यवस्था, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बुद्ध सर्किट से जोड़ने, पटना से पूर्णिया और बक्सर से भागलपुर तक नए फोर लेन का प्रबंध बजट में किया गया है। देश को विकसित करने के लिए बिहार का विकास जरूरी है। इसको ध्यान में रखकर बजट बना है जो निश्चय ही बिहार के विकास को चार चांद लगाएगा। प्रधानमंत्री ने देश को विकसित करने के लिए पांच लक्ष्य रखा है, उसी पांच लक्ष्य पर आधारित पूरा बजट है। प्रेस कांफ्रेंस में विधायक प्रणव कुमार, जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल, सौरभ निधि, बिमलेंदु राय आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें