3187 पीएम आवास लाभुकों को आज दी जायेगी 12.72 करोड़ की राशि
मुंगेर जिले में पीएम आवास योजना के तहत 3187 लाभुकों को बुधवार को 40-40 हजार रुपये की पहली किस्त जारी की जाएगी। कुल 4664 लाभुकों को स्वीकृति मिली है, जबकि 1477 का आधार सत्यापन बाकी है। इस योजना से जिले...

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर जिले के सभी नौ प्रखंडों में पीएम आवास के लिये प्रथम किस्त की राशि 40-40 हजार रुपये लाभुकों की खाते में बुधवार को जारी की जायेगी। इसको लेकर ग्रामीण विकास विभाग की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। फिलहाल जिले में कुल 4664 लाभुकों को पीएम आवास की स्वीकृति दी गई है। जिसमें 3187 लाभुकों को बुधवार को प्रथम किस्त की राशि स्वीकृति पत्र वितरित की जायेगी। जबकि शेष 1477 लाभुकों का आधार सत्यापन का कार्य बाकी है। प्रथम किस्त की राशि को लेकर लाभुकों में खुशी है। सभी प्रखंडों में लाभुकों की गहन जांच पड़ताल कर ही उन्हें स्वीकृति प्रदान की गई है। -------
मुंगेर जिले को दिया गया है 8 हजार पीएम आवास का लक्ष्य:
जिले के विभिन्न प्रखंडों को मिलाकर कुल 8 हजार लोगों को पीएम आवास दिये जाने का लक्ष्य सरकार की ओर से दिया गया है। जिसके एवज में पहले चरण में 4664 लाभुकों को पीएम आवास की स्वीकृति दी गई है। जिसमें 3187 लाभुकों को आज बुधवार को प्रथम किस्त की राशि का स्वीकृति पत्र वितरित किया जायेगा। जबकि शेष 1477 लाभुकों का आधार सत्यापन का कार्य बाकी है। इस संबंध में बुधवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह 10 लाभार्थी के बीच गृह प्रवेश के लिये चाबी लाभुकों को देंगे, तो वहीं पांच लोगों को वे अपने हाथो आवास के लिये स्वीकृति राशि भी प्रदान करेंगे।
------
किन प्रखंडों में क्या है आवास स्वीकृति की स्थिति:
प्रखंड------- कुल स्वीकृति-----प्रथम किस्त----शेष
असरगंज---------491----------467-------224
बरियारपुर---------706--------- 492-------214
धरहरा------------448---------363--------85
जमालपुर----------626---------442-------184
खड़गपुर-----------749---------447-------302
मुंगेर सदर---------555---------455--------200
संग्रामपुर----------282----------183-------99
तारापुर-----------446----------365--------81
टेटियाबंबर--------361-----------273-------88
कुल------------4664-----------3187-----1477
---------
बुधवार को जिले में 3187 लाभुकों को पीएम आवास के लिये स्वीकृति पत्र दिया जायेगा। इसके लिये विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले में 8 हजार से भी अधिक लाभुकों को पीएम आवास का लाभ दिया जायेगा। प्रथम चरण में कुल 4664 लोगों का चयन किया गया है। जिसमें 3187 को प्रथम किस्त के लिये स्वीकृति पत्र मिलेगा, जबकि शेष बच गए 1477 लोगों को भी सत्यापन के बाद स्वीकृति पत्र दिया जायेगा।
अजीत कुमार सिंह, डीडीसी मुंगेर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।