Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPilot Project for Mid-Day Meal Scheme in Munger Schools Teachers to Handle Responsibility

स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के संचालन से प्राचार्य होंगे मुक्त

मुंगेर में मध्याह्न भोजन योजना का पायलट प्रोजेक्ट धरहरा प्रखंड में 13 मई से 13 जून तक चलाया जाएगा। इस योजना के तहत विद्यालय के प्राचार्य को मुक्त करके किसी अन्य शिक्षक को एमडीएम की जिम्मेदारी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 5 May 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के संचालन से प्राचार्य होंगे मुक्त

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के संचालन से प्राचार्य मुक्त होंगे। एमडीएम की जिम्मेदारी शिक्षक को दी जाएगी। एमडीएम संचालन की जिम्मेवारी 13 मई से 13 जून तक विद्यालय में चलाया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जिले के धरहरा प्रखंड को चयन किया गया है। शिक्षा विभाग ने सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के सफल संचालन के लिए प्राचार्य अथवा प्रधान शिक्षक के स्थान पर किसी अन्य शिक्षक को जिम्मेवारी सौंपने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने इस संबंध में डीईओ व एमडीएम डीपीओ को पत्र भेजा है।

प्राचार्य व प्रधान शिक्षकों का मुख्य कार्य विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के सफल संचालन की जिम्मेवारी होगी। मध्याह्न भोजन योजना के सफल संचालन के लिए अन्य शिक्षक की जिम्मेवारी दी जाएगी। इसके लिए प्रत्येक जिले के एक प्रखंड में13 मई से 13 जून तक पायलट प्रोजेक्ट चलाया जाएगा। डीईओ मो.असगर अली ने बताया कि मध्याह्न भोजन के लिए पायलट प्रोजेक्ट में धरहरा प्रखंड का चयन किया गया है। धरहरा में 96 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना चलायी जाएगी। ------ एमडीएम बीपीआरओ को दिया गया है खाता खुलवाने का आदेश: विभागीय प्रावधान के अनुसार बैंक खाता खुलवाने का आदेश एमडीएम बीआरपी को दिया गया है। मध्याह्न भोजन योजना के सफल संचालन के लिए मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी शिक्षक का चयन मुख्यालय स्तर से ई-शिक्षाकोष के माध्यम से किया जाएगा। चयनित शिक्षक का मूल कार्य मध्याह्न भोजन का सफल संचालन कराना ही होगा। प्रत्येक दिन केवल तीन घंटी अध्ययन-अध्यापन का कार्य करेंगे। विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव व नामित मध्याह्न भोजन प्रभारी के द्वारा बैंक खाता का संचालन किया जाएगा। ------ जिले के धरहरा में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 13 मई से 13 जून तक एमडीएम का संचालन किया जायेगा। इसके तहत विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पूरी तरह से मुक्त करते हुए विद्यालय के किसी शिक्षक को एमडीएम का प्रभार दिया जायेगा। इसके लिये कार्यवाही चल रही है। मो. असगर अली, डीईओ मुंगेर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें