चिकित्सक-टैक्नीशियन ने दिया योगदान

मुंगेर | निज प्रतिनिधि सदर अस्पताल परिसर में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 19 Feb 2021 04:30 AM
share Share

मुंगेर | निज प्रतिनिधि

सदर अस्पताल परिसर में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा द्वारा संचालित ब्लड बैंक में रिक्त पड़े पदों पर बहाल किये गये चिकित्सक तथा लैब टैक्नीशियन ने गुरुवार को अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रामप्रीत सिंह के समक्ष योगदान दे दिया। चिकित्सक और लैब टैक्नीशियन के योगदान के दौरान ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो. फैजउद्दीन तथा टेक्नीकल सुपरवाइजर संजय कुमार यादव मुख्य रूप से मौजूद थे।

ब्लड बैंक में योगदान देने वाले में चिकित्सक के रूप में डॉ डीपी यादव तथा लैब टैक्नीशियन के रूप में विकास कुमार हैं। अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा कि ब्लड बैंक में पिछले कई वर्षों से एक चिकित्सक तथा एक लैब टैक्नीशिन का पद रिक्त पड़ा हुआ था। इस वजह से कार्य प्रभावित होता था। चिकित्सक तथा लैब टैक्नीशियन के बहाल हो जाने के बाद अब ब्लड बैंक के कार्यों को और भी गति मिलेगा। ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो. फैजउद्दीन ने बताया कि ब्लड बैंक में जल्द ही सेपरेटर कम्पोनेंट यूनिट आरंभ होने वाली है। यहां का कार्य पूर्व के वनिस्पत चार गुणा अधिक बढ़ जायेगा। यहां रिक्त पड़े पदों पर चिकित्सक तथा लैब टैक्नीशियन की बहाली हो जाने से आगे का कार्य थोड़ा आसान होगा।

मालूम हो कि ब्लड बैंक में रिक्त पड़े चिकित्सक तथा लैब टैक्नीशियन के पदों पर बहाली को लेकर हिन्दुस्तान अखबार में लगातार प्रमुखता के साथ सामाचार प्रकाशित की जा रही थी। जिसके कारण काफी उथल-पुथल के बाद अंतत: ब्लड बैंक के रिक्त पदों पर चिकित्सक तथा लैब टैक्नीशियन की बहाली हो ही गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें