संक्रमण से बेपरवाह दिखे लोग
हवेली खड़गपुर | एक संवाददाता लॉकडाउन के नौवें दिन हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र के...
हवेली खड़गपुर | एक संवाददाता
लॉकडाउन के नौवें दिन हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र के मुख्य बाज़ार हो या ग्रामीण क्षेत्र के छोटे बाजार इन बाजारों में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लोगों की भीड़ पर नियंत्रण कर पाना प्रशासन के लिए आसान नहीं है। रोजमर्रे की जरूरत को लेकर सामानों की खरीदारी हो या फल, सब्जी या खाद्य सामग्री इन सामानों को लेने के लिए लोग भीड़ की शक्ल में संक्रमण से बेपरवाह होकर बाजार में खरीदारी कर रहे हैं। शुक्रवार को ईद को लेकर भी लोग गुरुवार को 10.45 बजे दिन तक फल और सब्जियों की खरीदारी की। कठरा मार्केट जाने वाली सड़क पर सामानों के खरीदारी के साथ फल और सब्जी लेने के लिए लोगों की भीड़ बेपरवाह थी। इनमें कई ऐसे लोग थे बिना मास्क के थे और कई दुकानदार भी थे जो बिना मास्क के ही सामान बेच रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।