गर्मी में एसी बस से पटना की यात्रा कर सकेंगे यात्री
मंुगेर | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भीषण गर्मी में पटना की यात्रा करने वाले मंुगेर के...
मंुगेर | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
भीषण गर्मी में पटना की यात्रा करने वाले मंुगेर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने मंुगेर प्रतिष्ठान को एसी बस उपलब्ध कराया है। यात्री आधुनिक उपकरणों से लैस एसी बस से पटना की यात्रा कर पाएंगे। आज (गुरुवार) से पटना के लिए एसी बस चलेगी।
45 सीट वाले एसी बस मंगलवार को मंुगेर डिपो आ चुकी है। यह बस कई आधुनिक उपकरणों से लैस है। आरामदायक सीट के साथ हर सीट पर मोबाईल चार्ज करने की व्यवस्था है। बस में सीसीटीवी कैमरा लगा है। बस के अंदर की हर गतिविधि पर चालक दल नजर रख पाएंगे। बस जीपीएस व मूवेबल सीसीटीवी कैमरा से भी लैस है। इससे डिपो सुपरिटेंडेंट अपने मोबाइल पर बस के लोकेशन की जानकारी ले सकेंगे। मंुगेर से एसपी बस सुबह 6.30 बजे खुलेगी। मंुगेर से खुलने के बाद एसी बस सिर्फ तीन स्टोपेज पर रूकेगी। सूर्यगढ़ा, हाथीदह एवं बख्तियारपुर में बस रूकेगी। पटना से यह बस मंुगेर के लिए दोपहर 12.30 बजे खुलेगी। मंुगेर प्रतिष्ठान अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि एसी बस भागलपुर से पटना के लिए चलाया जाना था। एसी बस भागलपुर पहंुच चुकी थी। भागलपुर से पटना के दो फेरे दूरी को देखते हुए मुश्किल था, इसलिए भागलपुर से एसी बस को मंुगेर भेज दिया गया। मंुगेर से अब पटना के लिए गुरुवार से एसी बस चलेगी। मंुगेर को एक महीने पहले मिले दो डीलक्स बसों में एक को भागलपुर भेज दिया गया है। एसी बस आधुनिक तकनीक व सुविधाओं से लैश है। प्रतिष्ठान अधीक्षक ने बताया कि एसपी बस प्रदूषिण रहित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।