Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरPassengers Protest Delayed Train Service in Jamalpur

एडीआरएम के हस्तक्षेप पर रतनपुर से जमालपुर पहुंचे श्रद्धालु, डेढ़ घंटे तक रुकी रही देवधर-जमालपुर पैसेंजर

जमालपुर में देवघर से आ रही ट्रेन को रतनपुर पर डेढ़ घंटे रोके जाने से यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन किया। श्रद्धालुओं ने एडीआरएम से संपर्क किया, जिसके बाद भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस को रोककर यात्रियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 16 Nov 2024 12:12 AM
share Share

जमालपुर। निज प्रतिनिधि देवघर से जमालपुर आ रही ट्रेन नंबर 03633 देवघर जमालपुर पैसेंजर ट्रेन को जमालपुर बरियारपुर रेलखंड के रतनपुर पर डेढ़ घंटें रोके जाने से यात्रियों ने बवाल काटा, तथा मालदा के एडीआरएम से संपर्क कर जमालपुर स्टेशन प्रशासन की शिथिलता का व्याख्यान कर डाला। हालांकि एडीआरएम के हस्तक्षेप पर पैसेंजर ट्रेन की जगह भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन को रोकवाया गया और पैसेंजर सवार होकर किसी तरह जमालपुर आए। घटना गुरुवार की रात्रि करीब 9 बजे की है।

सूत्रों ने बताया कि माघी पूर्णिमा को लेकर देवघर से जमालपुर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे थे। अचानक ट्रेन रतनपुर में खड़ी कर दी गयी। श्रद्धालुओं ने जब ट्रेन के गार्ड से रोकने की वजय जानने की कोशिश की, तो बताने से इंकार कर दिया। इस दौरान गार्ड और यात्रियों के बीच तूतू-मैं-मैंे और नोंकझोंक हो गयी। इससे ट्रेन खुलने में विलंब हुई। वहीं आक्रोशित यात्रियों ने शोर-शराबा व हंगामा शुरू कर दिया है। यात्रियों ने एडीआरएम एसके प्रसाद से संपर्क साधा, तथा घटना की जानकारी दी। एडीआरएम ने यात्रियों को जमालपुर पहुंचाने के लिए भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस को रोकवा दिया, तथा यात्री शिफ्ट होकर किसी तरह जमालपुर आए। वहीं गार्ड साहब ने वस्तु स्थिति से संबंधित पदाधिकारी को अवगत करवाया। जमालपुर स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या एक, दो और तीन पर पहले से ट्रेन लगी थी। एक ट्रेन के सरकते ही अजमेर एक्सप्रेस प्रवेश की है। इधर, एसएएस संजय कुमार को घटना की जानकारी नहीं थी।

बांका इंटरसिटी ट्रेन 7 मिनट पहले पहुंची जमालपुर, ट्रेन पहुंचने पर उद्घोषणा

जमालपुर स्टेशन पर इनदिनों से ट्रेन परिचालन को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी है। शुक्रवार को बांका से राजेंद्रनगर जाने वाली 13241 बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी अपने निर्धारित समय से करीब 7 मिनट पहले 11.53 बजे जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंच गयी। यात्री हिमांशु शेखर, रवि कुमार, मनोज कुमार ने बताया कि करीब 11.30 बजे से स्टेशन पर हैं, ऑनलाइन मोबाइल एप पर बांका इंटरसिटी प्लेटफार्म संख्या दो पर दर्शायी जा रही थी। लेकिन जमालपुर स्टेशन से मैन्युअल उद्घोषणा नहीं की गयी। जब ट्रेन प्लेटफार्म एक पर प्रवेश किया, तब घोषणा हुई है। हालांकि इसबीच एलइडी इंडीकेटर पर ट्रेन के आने के पूर्व से ही एक नंबर प्लेटफार्म प्रदर्शित की जा रही थी। इधर, एसएस संजय सिंह से उद्घोषणा नहीं किए जाने की शिकायत की, तो उन्होंने पूछताछ शुरू की है।

क्या कहते है अधिकारी

जमालपुर स्टेशन पर बांका इंटरसिटी की घोषणा मैन्युअल की गयी है। ट्रेन समय से पहले आयी थी। स्टेशन प्रशासन को आदेश दिया गया है कि ट्रेन प्रवेश के आधा घंटा पहले उद्घोषणा प्रणाली से की जाय। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम के कारण देवघर जमालपुर ट्रेन रतनपुर में रुकी थी।

एसके प्रसाद, एडीआएम, पूर्व रेलवे मालदा मंडल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें