Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPassenger s Sudden Illness on Train 15658 Emergency Response at Jamalpur Station

ब्रह्मपुत्र मेल में यात्री की बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए 5 मिनट तक अतिरिक्त रुकी रही ट्रेन

जमालपुर में ट्रेन नंबर 15658 में सफर कर रहे यात्री रोहित ठाकुर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। स्टेशन प्रशासन ने तुरंत एंबुलेंस और चिकित्सकों को बुलाया। ट्रेन को पांच मिनट रोका गया ताकि यात्री को अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 22 Feb 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
ब्रह्मपुत्र मेल में यात्री की बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए 5 मिनट तक अतिरिक्त रुकी रही ट्रेन

जमालपुर। निज प्रतिनिधि कामाख्या से दिल्ली जा रही ट्रेन नंबर 15658 कामाख्या दिल्ली ब्रह्मपुत्र में शुक्रवार को एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने की सूचना पर स्टेशन प्रशासन सकते में आयी। तथा ट्रेन को जमालपुर स्टेशन पर अतिरिक्त पांच मिनट रोककर पीड़ित यात्री की सुध ली। इस दौरान जब यात्री की हालात ठीक हुई तो प्रशासन ने रहात की सांस ली है। पीड़ित यात्री ने अपनी तबीयत बिगड़ने की सूचना कंट्रोल को दी थी। इस बावत जमालपुर स्टेशन के अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि कंट्रोल से सूचना मिली थी कि ट्रेन के एस 3 के सीट नंबर 16 बर्थ पर सफर कर रहे एक यात्री रोहित ठाकुर की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही रेलवे चिकित्सकों को सूचित किया गया, तथा एंबुलेंस भी मंगा लिया गया। ट्रेन प्लेटफार्म संख्या एक पर आयी थी। आरपीएफ और रेल चिकित्सकों के साथ संबंधित यात्री के पास पहुंचे, जहां उनकी हालत को देखा गया। यात्रियों ने बताया कि उनके मुंह से खून भी निकल रहा था। इस दौरान उन्हें सीट से नीचे उतारकर अस्तपाल भेजने की कोशिश की गयी। लेकिन पीड़ित यात्री ने परिवार के साथ जाना उचित समझा। और थोड़ी देर तक ट्रेन में स्थिर रहा। उन्होंने कहा कि ट्रेन को अतिरिक्त पांच मिनट तक रोका गया है। ताकि इमरजेंसी की सूरत में पीड़ित को अस्तपाल पहुंचाया जा सके। लेकिन थोड़ी देर में पीड़ित यात्री को आराम आया और सफर पर निकल पड़े। सूत्रों ने बताया कि पीड़ित यात्री को अपने परिवार के साथ बक्सर जाना था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें