Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPanic at New Delhi Station 18 Dead Vikramshila Express Canceled Amid Mahakumbh Rush

नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद अचानक की विक्रमशिला कैंसिल, मची खलबली

त्रि तक कोई पुष्टि नहीं, परेशान है यात्री विक्रमशिला आगमन के पूर्व 7 घंटे पहले आयी रद्द की सूचना, स्टेशन पहुंचने के बाद बैरंग लौटे यात्री टिकट रिफंड

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 17 Feb 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद अचानक की विक्रमशिला कैंसिल, मची खलबली

जमालपुर। निज प्रतिनिधि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ में मारे गए करीब 18 यात्रियों व घायलों के बाद रेल पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर है। रेल प्रशासन देश के विभिन्न जोन व मंडलों सहित पूर्व रेलवे मालदा मंडल की महत्पवूर्ण गाड़ियों में विक्रमशिला एक्सप्रेस को अचानक रविवार को कैंसिल कर दी है। इससे जमालपुर, मुंगेर, भागलपुर सहित अन्य क्षेत्रों के यात्रियों व स्टेशन प्रशासन के बीच खलबली मच गयी। कैंसिलेशन की सूचना सुबह करीब 6.31 बजे अचाकन हेडक्वार्टर से विभिन्न रूटों की स्टेशन प्रबधंकों के पास पहुंची। कंट्रोल रूम ने स्पष्ट किया है कि प्रयागराज महाकुंभ में यात्रियों व श्रद्धालुओं की अत्याधिक भीड़ बढ़ने एवं नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली विभिन्न रूटों पर चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का कैंसिलेशन किया है। यही कारण है कि ट्रेन नंबर 12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर स्टेशन से नहीं खुली, वहीं आनंदविहार से भी ट्रेन नंबर 12368 डाउन विक्रमशिला को कैंसिल की गई है।

अचानक ट्रेन कैंसिलेशन से यात्रियों में बीच मची खलबली, सामानों के साथ बैरंग लौटे घर

रविवार की सुबह 6.31 बजे अचानक जमालपुर स्टेशन की पूछताछ केंद्र पर सूचना प्रसारित होने लगी कि भागलपुर और आनंदविाहर से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस आज कैंसिल रहेगी। सूचना मिलते ही स्टेशन प्रशासन सहित यात्रियों के बीच खलबली मच गयी। हालांकि दोपहर 12 बजते ही जिन्हें सूचना नहीं मिली, उन्हें अपने परिवार सहित सामानों के साथ स्टेशन आना पड़ा और सूचना पर वापस घर लौटना पड़ा। यात्री प्रिया, शांतनु, प्रेम, विजय, आकाश, रुस्तम, बलदेव, सहदेव, गोपाल, नीतीश सहित अन्य ने बताया कि अचानक ट्रेन कैंसिलेशन से यात्रियों को परेशानी बढ़ गयी है। घटना नई दिल्ली पर हुई थी, तो बिहार की ट्रेन को कैंसिल नहीं होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि एक तो महाकुंभ जाने वालों की रोज भीड़ बढ़ रही है, वहीं सुविधा और सुरक्षा देने में रेल प्रशासन सुस्त है।

150 यात्रियों ने कराया अपना आरक्षित टिकट रिफंड, 72 घंटें के बाद नहीं होगा रिफंड

विक्रमशिल एक्सप्रेस के कैंसिलेशन पर रविवार को जमालपुर स्टेशन की टिकट बुकिंंग काउंटर पर यात्रियों की भीड़ टिकट रिफंड को लेकर लगी रही। यात्री कतारबद्ध होकर अपना अपना टिकट रिफंड कराया है। हालांकि जिनका ऑनलाइन टिकट थीं, उन्हें ऑनलाइन ही राशि रिफंड किया जा रहा है। रेलवे ने टिकट रिफंड के लिए मात्र 72 घंटो ंका समय निर्धारित किया है।

रविवार की मध्य रात्रि से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू

पूर्व रेलवे ने रविवार की मध्य रात्रि से मालदा-झुसी स्टेशन के बीच छह महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में शुरू किया है। नई दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे के बाद रेल पुलिस-प्रशासन सुरक्षा और सुविधा को लेकर सतर्क हो गयी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश सपट ने बताया कि मध्य रात्रि में महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के समय विशेष गश्ती टीम रहेगी। तथा यात्रियों को बारी बारी से कोच में प्रवेश कराया जाएगा। उन्होंने रेल प्रशासन ने लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव महाकुंभ तक बढ़ाने का भी अनुरोध किया है।

क्या कहते हैं अधिकारी

अप/डाउन की विक्रमशिला रविवार की सुबह 6.31 बजे अचानक कैंसिलेशन की सूचना मिली थी। तथा सोमवार को भी ट्रेन चलेंगी या नहीं नहीं चलेंगी, इसकी जानकारी हेडक्वार्टर से देर शाम तक नहीं मिली है। सूचना मिलने पर ही यात्रियों की बीच जानकारी दी जा सकेगी। फिलहाल लंबी दूरी की ट्रेनों में महाकंुभ जाने वालों के लिए सुविधा व सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है।

संजय कुमार, एसएस जमालपुर स्टेशन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें