पैक्स अध्यक्ष के लिए 26 व सदस्य के लिए 138 अभ्यर्थियों ने भरे पर्चे
गांव ममई पैक्स अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी रंभा देवी फोटो-असरगंज-3, असरगंज चौरगांव ममई पैक्स अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी सदानंद सिंह फोटो-संग्रामपुर-1, नवगाई पै
तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर अनुमंडल के तारापुर, असरगंज एवं संग्रामपुर में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन करने की तिथि समाप्त हो गई। तीन दिनों तीनों प्रखंडों से अध्यक्ष पद के लिए 26 एवं प्रबंधकारिणी सदस्य के लिए 138 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। तारापुर के मानिकपुर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए निलेश चौधरी जबकि संग्रामपुर के दो पैक्सों नवगांई से सत्यानंद सिंह और रामपुर पैक्स से नवीन कुमार एक-एक नामांकन होने से निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया है। तारापुर के पांच पैक्सों के लिए 26 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए 3 एवं प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए 14 अभ्यर्थियों ने निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ प्रशांत कुमार के समक्ष पर्चा दाखिल किया। तीन दिनों में अलग-अलग पैक्सों के लिए 13 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद के लिए जबकि प्रबंधकारिणी सदस्य के लिए 65 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा भरा।
निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि तारापुर के पांच पैक्सों में होने वाले चुनाव को लेकर अंतिम दिन बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए धोबई पैक्स से संजीव कुमार, अफजलनगर पैक्स से सुधीर प्रसाद यादव, कपिल कुमार ने पर्चा दाखिल किया। जबकि अलग- अलग पैक्सों के लिए 14 महिला व पुरूष अभ्यर्थियों ने प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया। उन्होंने बताया कि मानिकपुर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए एक मात्र अभ्यर्थी निलेश चौधरी ने नामांकन किया है, इसलिए वहां अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं कराया जाएगा। 14से 16 नवंबर तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 19 नवंबर को नाम वापसी के साथ चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।
असरगंज से निसं. के अनुसार पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए 3 एवं प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए 23 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। सजुआ पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए रविन्द्र कुमार तथा चौरगांव पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए रंभा देवी एवं सदानंद सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी तान्या के समक्ष पर्चा दाखिल किया। चौरगांव पैक्स से प्रबंध समिति सदस्य के लिए 10 एवं सजुआ पैक्स प्रबंध समिति सदस्य के लिए 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि तीन दिनों में चौरगांव पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए चार एवं सजुआ पैक्स अध्यक्ष के लिए तीन, जबकि प्रबंध समिति सदस्य के लिए दोनों पैक्सों से 13-13 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
संग्रामपुर से एसं. के अनुसार चार पैक्सों के चुनाव के नामांकन के तीन दिनों में अध्यक्ष और सदस्यो को मिलाकर कुल 53 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा भरा। नवगांई और रामपुर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए एक-एक नामांकन होने से निर्विरोध चुने गए। जबकि ददरीजाला से शिव कुमार शिवन और अशोक यादव जबकि खपड़ा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए रंजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना और प्रताप यादव ने पर्चा दाखिल किया। जबकि चारों पैक्स से सदस्य पद के लिए 47 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा भरा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।