Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPACS Elections in Munger Nomination Process Begins with Two Candidates for President

अध्यक्ष के दो व कार्यकारिणी के लिए 10 लोगों ने पर्चा भरा

मुंगेर के जाफरनगर पंचायत में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए गणेश प्रसाद राय और रंजीत राय ने नामांकन किया। कार्यकारिणी के लिए 10 लोगों ने पर्चा दाखिल किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 23 Feb 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
अध्यक्ष के दो व कार्यकारिणी के लिए 10 लोगों ने पर्चा भरा

मुंगेर। सदर प्रखंड अंतर्गत जाफरनगर पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन की प्रक्रिया निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आर के राघव के नेतृत्व में शुरू हुआ। नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिये दो लोगों ने नामांकन कराया। जिसमें गणेश प्रसाद राय तथा रंजीत राय शामिल हैं। इसके अलावा कार्यकारिणी के लिये भी 10 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। 24 फरवरी को नामांकन का अंतिम दिन है। जबकि एक मार्च को नाम वापसी का अंतिम दिन है। 8 मार्च को चुनाव कराए जाएंगे, जबकि 9 मार्च को मतों की गिनती होगी। इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड सांख्यकि पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार, नवीन कुमार, रविभूषण कुमार, कुमार वतन, सुमन कुमार सौरभ सहित अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें