Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरOver 27 000 Students in Munger Lack Aadhaar Cards Missing Out on Education Benefits

जिले में अब भी 27311 छात्र-छात्राओं का नहीं बन पाया है आधार कार्ड

ल योजना का नहीं मिलेगा लाभ मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिले में अब भी 27311 छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड नहीं बन पाया है। आधार कार्ड नहीं बनने से शिक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 12 Nov 2024 12:03 AM
share Share

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिले में अब भी 27311 छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड नहीं बन पाया है। आधार कार्ड नहीं बनने से शिक्षा विभाग की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं से 27311 छात्र एवं छात्राएं वंचित रह जाएंगे। आधार कार्ड नहीं बनने का एक मुख्य कारण जन्म प्रमाणपत्र नहीं रहना है। जबकि शिक्षा विभाग जन्म प्रमाणपत्र बनाने में अविभावकों को कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ें इसके लिये स्कूल में ही फॉर्म उपलब्ध कराया गया है। जन्म प्रमाणपत्र रहने के बाद ही आधार कार्ड बनता है। बावजूद अविभावक अपने बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र बनाने में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। ------

जिले में कक्षा एक से कक्षा 12 तक के हैं कुल 2लाख 24 हजार 322 छात्र-छात्राएं:

जिले के प्राथमिक विद्यालय से लेकर प्लस टू तक कक्षा एक से 12 तक के कुल 2लाख 24 हजार 322 छात्र-छात्राएं नामांकित है। सभी छात्र एवं छात्राओं को ई शिक्षा कोष के माध्यम से ही लाभ दिया जाता है। लेकिन अब तक 27311 छात्र व छात्राओं का आधार कार्ड नहीं बन पाया है। विभाग चाहता है कि आधार कार्ड से वंचित छात्र- एवं छात्राओं का भी आधार कार्ड बने इसके लिये शिक्षा विभाग स्कूलों में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिये फॉर्म भी उपलब्ध करा दिया है। बावजूद अविभावकों के रुचि नहीं लिये जाने के कारण आधार कार्ड बनाये जाने का काम शत प्रतिशत पूरा नहीं हो पाया है।

------

आधार कार्ड नहीं बनने से 27311 छात्र-छात्राओं को पोशाक राशि, छात्रवृत्ति तथा साइकिल योजना का नहीं मिलेगा लाभ:

आधार कार्ड नहीं बनने से जिले में 27311 छात्र-छात्राएं पोशाक राशि , छात्रवृत्ति तथा साइकिल योजनों के लाभ से वंचित रह सकते हैं। गौरतलब है कि जिला शिक्षा विभाग के आंकड़ो के अनुसार जिले भर में कक्षा एक से कक्षा 12 तक के 27311 छात्र एवं छात्राओं का आधार कार्ड है ही नहीं। जबकि बैंको में आधार कार्ड से संबंधित कोई समस्या नहीं है।

--------

आधार कार्ड से वंचित छात्र एवं छात्राओं के आधार कार्ड बनाये जाने को लेकर विभाग कवावद में जुटी हुई है। विभाग चाहती है कि आधार कार्ड से वंचित छात्र एवं छात्राओं को योजनाओं का लाभ मिले। जन्म प्रमाणपत्र बनाने में भी विभाग सहयोग कर रही है।

मो. असगर अली, जिला शिक्षा पदाधिकारी मुंगेर।

---------------------------------------

विभाग का पूरा फोकस आधार बनाने को लेकर है। फ्रॉड रोकने के लिये आधार बेस होना चाहिये। इसके लिये जन्म प्रमाण पत्र बनाने के बाद हमलोग ई-आधार केन्द्र जाकर आधार बनवाते हैं। उसके बाद ई-शिक्षा कोष पर डालते हैं उसके बाद सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाता है।

आनंद वर्मा, डीपीओ, सर्वशिक्षा अभियान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें