Hindi NewsBihar NewsMunger NewsOutsourcing Workers at Munger University Plan Strike Over Payment Dispute

मुंविवि के आउटसोर्सिंग कर्मी तीन मार्च से सामूहिक हड़ताल पर जाएंगे

मुंगेर विश्वविद्यालय के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने 3 मार्च से सामूहिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि उन्हें एजेंसी के साथ हुए करार के अनुसार मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कुलपति...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 1 March 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
मुंविवि के आउटसोर्सिंग कर्मी तीन मार्च से सामूहिक हड़ताल पर जाएंगे

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के आउटसोर्सिंग कर्मी सोमवार 3 मार्च से सामूहिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।कारण आउटसोर्सिंग कर्मी आउटसोर्स एजेंसी के बीच हुए करार के आधार पर मानदेय की राशि भुगतान की मांग पर अड़ी है। जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन राज्य सरकार के माध्यम से निर्धारित मानदेय का ही भुगतान करने की बात कर रही है। इसी बात को लेकर शुक्रवार को आउटसोर्सिंग कर्मियों और कुलपति के बीच वार्ता हुई। जिसमें कुलपति ने स्पष्ट कहा है कि वे एजेंसी के साथ हुएं करार की जगह राज्य सरकार के माध्यम से निर्धारित मानदेय का ही भुगतान कर सकेंगे। इस पर कर्मियों ने कहा कि यदि उन लोगों को एजेंसी से हुएं करार के आधार पर मानदेय का भुगतान नहीं होता है तो वे लोग सोमवार से सामूहिक हड़ताल पर चले जायेंगे।

आउटसोर्स कर्मियों में प्रिंस कुमार, राकेश कुमार, शुभम कुमार, सौरभ कुमार आदि ने बताया कि मानदेय भुगतान की मांग को लेकर वे लोग कुलपति से वार्ता करने गए थे । पर बात नहीं बनी। उन लोगों ने बताया कि विश्वविद्यालय के पास लंबे समय से उन लोगों का मानदेय लंबित है। पिछले दिनों श्रम विभाग ने कर्मियों के परिवाद पर मामले में हस्तक्षेप किया था। उस समय विश्वविद्यालय प्रशासन तथा एजेंसी के बीच समझौता हुआ था कि 31 जनवरी तक विश्वविद्यालय एजेंसी को लंबित राशि का भुगतान कर देगी। साथ ही एजेंसी कर्मियों को दो माह के लंबित मानदेय का भुगतान करेगी। इसके बावजूद उन लोगों को केवल एक माह के मानदेय का ही भुगतान एजेंसी द्वारा किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें