Hindi NewsBihar NewsMunger NewsOutdoor Stadium Construction Begins Soon in Sheetalpur for Players Development

खिलाड़ियों के लिये अच्छी खबर, शीतलपुर मैदान में बनेगा आउटडोर स्टेडियम

मुंगेर के सदर प्रखंड के शीतलपुर मैदान में आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। यह मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत होगा। स्टेडियम बनने से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 6 March 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
खिलाड़ियों के लिये अच्छी खबर, शीतलपुर मैदान में बनेगा आउटडोर स्टेडियम

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। खिलाड़ियों के लिये अच्छी खबर, जल्द ही सदर प्रखंड के शीतलपुर मैदान में आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। इसके लिये प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोर शोर से चल रही है। आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत कराया जायेगा। आउटडोर स्टेडियम बनने के बाद आने वाले दिनों में खिलाड़ियों को खेल मैदान की कमी नहीं खलेगी। आस पास में ही खिलाड़ियों को बेहतर स्टेडियम की सुविधा प्राप्त हो जायेगा। सरकार भी खेल तथा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिये पूरी तरह से प्रयासरत है। जिसको देखते हुए मनरेगा से भी जिले में विभिन्न पंचायतों में खेल मैदान उपलब्ध कराए जाने का कार्य किया जा रहा है। जबकि कई पंचायतों में खेल मैदान निर्माण का कार्य भी पूर्ण हो जायेगा।

---------

शीतलपुर में मैदान में 115 मीटर लंबा व 95 मीटर चौड़ा बनेगा फुटबॉल का ट्रैक:

जिला खेल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शीतलपुर में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत बनने वाले खेल ट्रैक115 मीटर लंबा व 95 मीटर चौड़ा होगा। जिससे कि फुटबॉल खिलाड़ियों को खेलने में कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इसके साथ ही आउटडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिये जरूरत की सभी सुविधाएं प्राप्त होंगी। फुटबॉल प्रेमी बंटी सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांगे अब पूर्ण होने जा रहा है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी शीतलपुर में स्टेडियम निर्माण कराने का आश्वासन यहां के लोगों को दिया था जो अब कुछ ही महीनों में पूर्ण होने वाला है।

-------

खेलो इंडिया के तहत भी सदर व अन्य प्रखंडों में बनेगा खेल मैदान:

खेलो इंडिया के तहत मुंगेर सदर प्रखंड की मय फुटबॉल मैदान के साथ ही जमालपुर के फुलका मैदान, धरहरा के मोहनपुर, तथा हवेली खड़गपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय के लिये बहुउद्देशीय हॉल के साथ ही खेल मैदान का निर्माण कराया जायेगा। खेल मैदान के निर्माण को लेकर प्रशासनिक तैयारी युद्धस्तर पर चल रहा है। बहुउद्देशीय हॉल के साथ खेल मैदान बन जाने के बाद खुद भी यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि खिलाड़ियों के विकास में आधुनिक स्टेडिया कितना कारगर साबित हो सकता है।

-------

खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार विशेष जोर दे रही है। मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत शीतलपुर में आउटडोर स्टेडियम तो खेलो इंडिया के तहत मल्टीपरपस खेल स्टेडियम का निर्माण सदर के मय, जमालपुर के फुलका, धरहरा के मोहनपुर तथा हवेली खड़गपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय में कराया जायेगा।

कुमार अभिषेक, जिला खेल पदाधिकारी, मुंगेर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें