Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरOnly 19 people got corona vaccine in Kharagpur

खड़गपुर में मात्र 19 लोगों को लगा कोरोना का टीका

हवेली खड़गपुर। एक संवाददाता प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 23 May 2021 04:13 AM
share Share

हवेली खड़गपुर। एक संवाददाता

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीका लगाने को प्रेरित और जागरूक कर रहा है लेकिन हवेली खड़गपुर में 18 से 44 वर्ष के उम्र वाले युवाओं को लगाए जाने वाली कोविशिल्ड के टीके ही खत्म हो गए। जिस कारण शनिवार को नगर के पंचकुमारी कन्या उच्च विद्यालय स्थित टीकाकरण केंद्र पर किसी भी युवा-युवतियों को टीका नहीं लगाया जा सका। इधर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में केवल 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले केवल 19 लोग ही कोरोना का टीका लगवाने पहुंचे। जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एलबी गुप्ता एवं प्रबंधक उमेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि शनिवार को 45 से ऊपर उम्र के मात्र 19 लोगों को कोरोना टीका दिया गया। डा. गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को ही 18 से 44 की उम्र वाले युवाओं का टीका खत्म हो गया था। इसलिए शनिवार को पंचकुमारी स्थित वैक्सिनेशन सेंटर में युवाओं को टीका नहीं लगाया जा सका। उन्होंने बताया कि 12 दिनों तक युवाओं को लगातार टीका लगाया गया। जितनी वैक्सीन उपलब्ध कराए गए थे उतने युवाओं को टीका लगाया गया। अब जब वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी तब टीका आने के बाद ही युवाओं को वैक्सीन लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीका खत्म होने की जानकारी जिला को दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें