Hindi NewsBihar NewsMunger NewsOngoing Conflict at GNM School in Munger Allegations of Favoritism and Violence

नहीं थम रहा जीएनएम हॉस्टल में छात्रा और प्राचार्य के बीच का विवाद

मुंगेर के जीएनएम स्कूल में छात्राओं के बीच गुटबाजी और प्राचार्य के साथ विवाद जारी है। छात्राओं द्वारा तोड़फोड़ और मारपीट की घटनाएं हुईं, लेकिन कोई लिखित शिकायत नहीं की गई। एक छात्रा बेहोश होकर अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 25 Feb 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
नहीं थम रहा जीएनएम हॉस्टल में छात्रा और प्राचार्य के बीच का विवाद

मुंगेर, निज संवाददाता । पूरबसराय थानान्तर्गत हाजीसुजान स्थित जीएनएम स्कूल सह हॉस्टल में छात्राओं की आपसी गुटबाजी और प्राचार्य के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि प्राचार्य कक्ष में छात्राओं द्वारा तोड़फोड़ और छात्राओं के बीच हुई आपसी मारपीट की घटना के बाद भी दोनों पक्ष के द्वारा पूरबसराय थाना में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गई है। रविवार को प्राचार्य कक्ष में मारपीट व हॉस्टल में दो छात्राओं के बीच हुए झगड़ा के बाद देर रात 10.30 बजे हॉस्टल की एक छात्रा को बेहोशी की शिकायत पर हॉस्टल प्रबंधन द्वारा सदर अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया। सूचना मिलने पर पूरबसराय थाना की पुलिस भी रविवार की रात अस्पताल पहुंची और छात्राओं से पूछताछ की। पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि छात्राओं ने लिखित आवेदन नहीं दिया है। ना ही जीएनएम की प्राचार्य ने तोड़फोड़ या हॉस्टल में मारपीट की लिखित शिकायत दर्ज कराया है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बेहोशी की शिकायत पर अस्पताल पहुंची सपना की अन्य सहयोगियों ने बताया कि प्राचार्य को जिन लड़कियों ने ज्यादा पैसा दिया उसे रिजल्ट में अधिक नंबर आया जबकि कम पैसा देने वाली लड़कियों को कम नंबर आया। इसकी शिकायत करने सपना प्राचार्य के पास गई थी, जो उनसे नहीं मिली। इसके बाद प्राचार्य ने अपनी करीबी छात्रा अर्चना के सहयोग से सपना को पिटवाया। जिससे वह बेहोश हो गई।

इस संबंध में प्राचार्य मेरी सोरेन ने बताया कि सेकेण्ड इयर का रिजल्ट निकलने के बाद कम अंक आने से आक्रोशित सपना व उसकी सहेलियों ने उनके कार्यालय कक्ष में यह कहते हुए तोड़फोड़ किया कि जिसने पैसा दिया उसको नंबर अधिक मिला। रविवार की रात गार्ड ने एक छात्रा के बेहोश होने की सूचना दी, जिसे गार्ड के सहयोग से अस्पताल भिजवाया गया। जहां जांच में किसी तरह के चोट नहीं पाए गए। जीएनएम स्कूल मे हुए सारी गतिविधि से सिविल सर्जन को अवगत कराया गया है। सिविल सर्जन के आदेश के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें