असरगंज में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से एक लाख रुपये की छिनतई
असरगंज थानाक्षेत्र के अमैया मुख्य पथ में पनसांय मोड़ के समीप दिनदहाड़े बेखौफ मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लगभग एक लाख रुपये की छिनतई कर ली। घटना सोमवार की दोपहर की...
असरगंज थानाक्षेत्र के अमैया मुख्य पथ में पनसांय मोड़ के समीप दिनदहाड़े बेखौफ मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लगभग एक लाख रुपये की छिनतई कर ली। घटना सोमवार की दोपहर की है।
घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार व पुलिस निरीक्षक रत्नेश जमादार ने पीड़ित से मामले की जानकारी ली। भारत फाइनेंस इंक्लोजन लिमिटेड सुल्तानगंज ब्रांच में संगम मैनेजर पद पर कार्यरत शंकर हरिजन सोमवार को असरगंज क्षेत्र के ममई, आद्रास, पंनसाय गांव से कलेक्शन कर वापस सुल्तानगंज लौट रहे थे। इसी दौरान पनसांय मोड़ के समीप घात लगाए बदमाशों ने मैनेजर की मोटरसाइकिल जबरन रोक कर लगभग एक लाख रुपये, मोबाइल, टैब व बाइक की चाबी छीन ली। बदमाशों ने पिस्तौल की बट से मारकर मैनेजर को जख्मी कर दिया।
जख्मी कंपनी के कर्मचारी शंकर हरिजन ने बताया कि वह बांका जिले अंतर्गत रजौन थाना के लीलातरी गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि रास्ते में उजमोटरसाइकिल पर लाल गमछा बांधे हुए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। पैसा छिनने के बाद वह सीधे असरगंज के रास्ते से निकल गए। उधर बरियारपुर में बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर अप बांका पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार बांका जिले के भजन के रहने वाले यात्री चंदन कुमार का मोबाइल बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर लूट लिया। आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने चंदन को रेल थाना जमालपुर भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।