सड़क पर उतरे अधिकारी, दी हिदायत
हवेली खड़गपुर | एक संवाददाता लॉकडाउन को लेकर अब अनुमंडल प्रशासन ने कमर कस
हवेली खड़गपुर | एक संवाददाता
लॉकडाउन को लेकर अब अनुमंडल प्रशासन ने कमर कस ली है। लॉकडाउन को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन और नियमों को कड़ाई से लागू करने को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र दास, इंस्पेक्टर मो. नईमउद्दीन थानाध्यक्ष नीरज कुमार सहित पुलिस बल के जवान नगर के अंबेडकर चौक सहित अन्य चौराहों पर बेवजह आवाजाही कर रहे बाइक सवार, पैदल घूम रहे लोगों को कड़ी हिदायत देते दिखे।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि लॉक डाउन का सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है जो भी नियम के विरुद्ध इसका उल्लंघन करेंगे उनपर कोविड उल्लंघन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में रहे। बेवजह घरों से बाहर न निकलें। आवश्यक कार्य होने पर ही अपने घरों से निकले और एतिहात के साथ मास्क जरूर लगाए। इधर मुख्य बाजार स्थित बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि कुछ ऑटो एवं टोटो भी यात्रियों को ले जाते नजर आए थे। जिसको लेकर अनुमंडल प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह सख्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।