पैक्स चुनाव: नामाकंन के पहले दिन 19 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया पर्चा
तारापुर अनुमंडल के तीन प्रखंडों में 26 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई। पहले दिन तारापुर में 18 और संग्रामपुर में 1 अभ्यर्थी ने नामांकन किया। असरगंज में कोई...
तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर अनुमंडल के तीन प्रखंडों तारापुर, असरगंज एवं संग्रामपुर में पहले चरण में 26 नवंबर को होने वाले चुनाव को सोमवार से नामाकंन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन तारापुर में 18 एवं संग्रामपुर में एक अभ्यर्थी ने नामांकन किया। तारापुर में अध्यक्ष पद के लिए दो एवं सदस्य के लिए 16 जबकि संग्रामपुर में अध्यक्ष पद के लिए एक अभ्यर्थी ने पर्चा दाखिल किया। 13 नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। तारापुर प्रखंड के मानिकपुर, खैरा, धोबई, अफजलनगर, गनैली पैक्स के लिए चुनाव होना है। प्रखंड कार्यालय के पास अभ्यर्थी समर्थकों की भीड़ लगी रही। नामांकन के पहले दिन धोबई पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार चौधरी एवं निरंजन कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जबकि अलग-अलग पैक्सों से सदस्य के लिए 16 महिला व पुरूष अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रशांत कुमार के समक्ष दाखिल किया।
निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि सोमवार को पहले दिन धोबई पैक्स अध्यक्ष के लिए अमित कुमार चौधरी व निरंजन कुमार ने नामांकन पर्चा भरा। जबकि धोबई पैक्स सदस्य पद के लिए इंद्रभूषण यादव, गनैली पैक्स से पिंकी देवी, नूतन कुमारी, सुजीत कुमार, चंपा देवी, नित्यानंद सिंह, मानिकपुर पैक्स सदस्य के लिए प्रमीला देवी, अनिल चौधरी, मोहन तांती, रीना देवी, लीला देवी, अरूण कुमार सिंह, रंभा देवी, अरविंद कुमार, विकास कुमार, प्रेमलता देवी नामांकन का पर्चा दाखिल किया। 13 नवंबर तक अभ्यर्थी नामांकन कर सकते हैं।
संग्रामपुर से एसं. के अनुसार नामांकन के पहले दिन ददरीजाला पंचायत से एक मात्र पैक्स अध्यक्ष अभ्यर्थी शिव कुमार उर्फ शिवन यादव ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। अभ्यर्थी शिव कुमार अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय पहंुचे एवं प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अनीश रंजन के समक्ष नामांकन का पर्चा भरा। प्रखंड के ददरीजाला, खपड़ा, नवगांई एवं रामपुर पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्यों का चुनाव होना है। नामांकन की प्रक्रिया 13 नवंबर तक चलेगी।
---------------
असरगंज में पहले दिन नामांकन नहीं
असरगंज,निसं.। असरगंज प्रखंड के सजुआ एवं ममई पैक्स चुनाव को लेकर पहले दिन एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन नहीं किया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी तान्या ने बताया कि सजुआ एवं ममई पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए 7 एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए 19 अभ्यर्थियों ने नाजिर रसीद कटाया है। पहले दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है। नामांकन की अंतिम तिथि 13 नवंबर है।
------------
पैक्स चुनाव के लिए 13852 मतदाता करेंगे मतदान
टेटियाबंबर, एक संवाददाता। प्रखंड में तीसरे चरण में 29 नवंबर को होने वाले पांच पैक्सों के चुनाव के लिए नामांकन, संवीक्षा, नाम वापसी, मतदान एवं मतगणना की तिथि निर्धारित कर दी गई है। चुनाव को लेकर 22 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसके लिए 13852 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्यों का चुनाव करेंगे। प्रखंड के टेटिया,धौरी, बनगामा, भूना एवं लश्करा छाता पैक्स के लिए चुनाव होना है। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी भोला दास ने बताया कि 16 से 18 नवंबर तक नामांकन,19 नवंबर को संवीक्षा, 22 नवंबर को नाम वापसी एवं प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। 29 नवंबर को मतदान एवं 30 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।