एसएनसीयू में नवजात की मौत, परिजनों का हंगामा

सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू में गुरुवार को एक नवजात ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया। समझा-बुझाकर बाद में शांत किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 29 May 2020 12:33 AM
share Share

सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू में गुरुवार को एक नवजात ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया। समझा-बुझाकर बाद में शांत किया गया।

नवजात की मौत के मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र की प्रीति देवी ने पांच दिन पूर्व एक बालक को जन्म दिया। बुधवार को नवजात की तबीयत अचानक भी गिर गई जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू में देर रात भर्ती कराया गया। किंतु रात्रि के समय एसएनसीयू में चिकित्सक मौजूद नहीं थे। सही तरीके से इलाज नहीं होने के कारण गुरूवार की दोपहर बच्चे ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सक ने बच्चे की हालत बिगड़ने के बाद भी उसकी ससमय समुचित ईलाज नहीं की, जिससे बच्चे की मौत हो गयी। गुरुवार को एसएनसीयू में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ रोशन कुमार ने बताया की बच्चे का वजन काफी कम था। उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की गयी, बावजूद उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें