Hindi NewsBihar NewsMunger NewsNew Year Celebrations in Asarganj Devotional Activities and Festivities

उमंग और उल्लास के साथ मना नववर्ष

संवाददाता प्रखंड मुख्यालय असरगंज सहित ग्रामीण क्षेत्रों में वुधवार को नव वर्ष उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया। रात 12 वजते ही लोगों ने पटाखे छोड़

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 2 Jan 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on

असरगंज। निज संवाददाता प्रखंड मुख्यालय असरगंज सहित ग्रामीण क्षेत्रों में वुधवार को नव वर्ष उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया। रात 12 वजते ही लोगों ने पटाखे छोड़ कर नव वर्ष का स्वागत किया और एक दूसरे को नववर्ष की बधाई देना शुरू कर दिया। नव वर्ष की बधाई देने का सिलसिला बुधवार को देर शाम तक चलते रहा। नववर्ष के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश लोगों ने स्थानीय देव मंदिरों में पूजा -अर्चना कर अपने परिवार के सुख -समृद्धि की कामना की। क्षेत्र में सुबह से बादल छाए रहने और शीतलहर के बाबजूद पूजा-अर्चना को लेकर क्षेत्र के बाबा हाथीनाथ मंदिर असरगंज , बनेली स्मृति दुर्गा मंदिर जलालाबाद,बाबा ब्रह्मांकुरनाथ मंदिर बदरखा एवं हनुमान मंदिर रहमतपुर, मासूमगंज सहित क्षेत्र के अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ शुबह से ही लगी रही। वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धाल तेलडीहा मंदिर तारापुर, बाबा रत्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर रणगांव ,मां काली मंदिर तारापीठ , वैद्यनाथ धाम देवघर पूजा अर्चना को गए। वहीं युवा वर्ग पिकनिक मनाने के लिए भीम बांध ,खड़कपुर झील के साथ-साथ स्थानीय ऐतिहासिक पर्यटक स्थल ढोल पहाड़ी गए।

ढोल पहाड़ी में पिकनीक को लेकर गए लोगों की भीड़ लग गई। कई श्रृद्धालुओं ने ढोल पहाड़ी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी की। वहीं युवा क्रिकेट प्रेमियों ने ढोल पहाड़ी के नीचे मैदान पर क्रिकेट खेल कर आंनद उठाया।इधर देर शाम तक प्रखंड क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर लोग नववर्ष पार्टी मनाते देखे गए।असरगंज अंचलाधिकारी उमेश शर्मा थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार राय अवर निरीक्षक मो. हसीब , राजेश पासवान,नेहा कुमारी, राहुल कुमार पीटीसी अमित कुमार, स दल बल के साथ प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण करते देखे गए एवं पर्यटक स्थल ढोल पहाड़ी पहुंच कर जायजा लिया

संग्रामपुर से एसं के अनुसार, सुबह पौ फटते ही जहां अधिकांश युवाओं ने टोली बनाकर छोटे-बड़े वाहनों पर सवार होकर गर्म जल में स्नान एवं पिकनिक का आनंद उठाने भीम बांध की ओर प्रस्थान किया। वही कई लोगों ने देवघर, तिलडीहा,एवं स्थानीय विभिन्न मंदिरों में जाकर पुजा अर्चना की। बाबा उच्चेश्वर महादेव देवघरा की पहाड़ियों पर भी पुजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिनभर लगी रही।कुल मिलाकर नववर्ष 2025 के आगाज के प्रथम दिन का स्वागत अधिकांश लोगों ने मंदिरों में पुजा अर्चना एवं एक दुसरे के गले मिलकर के साथ किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें