Hindi NewsBihar NewsMunger NewsNew Teachers at Munger University Struggle with Salary Delays Ahead of Holi Festival

नवनियुक्त शिक्षकों की होली रह सकती है फीकी, वेतन न मिलने से आर्थिक संकट

पर बैठे समन्वय समिति अन्य मुद्दों के साथ नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन की भी कर रहे हैं मांग मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉल

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 10 March 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
नवनियुक्त शिक्षकों की होली रह सकती है फीकी, वेतन न मिलने से आर्थिक संकट

मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में कार्यरत नवनियुक्त शिक्षकों की होली इस बार फीकी पड़ सकती है। कई नवनियुक्त शिक्षकों को लगभग 1 वर्ष से वेतन नहीं मिला है। नियुक्ति के बाद से ही अब तक वेतन न मिलने के कारण ये शिक्षक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार, विश्वविद्यालय के 57 नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन बकाया है, जो कुल मिलाकर 40 लाख रुपये से अधिक हो चुका है। इनमें से कई शिक्षक हैं जिन्हें पदभार ग्रहण किए हुए लगभग एक वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अब तक एक बार भी वेतन नहीं मिला है। वहीं, इसमें से कई शिक्षक ऐसे भी हैं जिनकी नियुक्ति हाल में ही हुई है। हाल में नियुक्त हुए शिक्षकों को तो बहुत अधिक परेशानी नहीं है लेकिन जिन शिक्षकों को महीनों से वेतन नहीं मिला, उनकी आर्थिक स्थिति गंभीर होती जा रही है।

ऐसे में, नवनियुक्त शिक्षक अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है। ऐसे में लगता है कि, कहीं इस वर्ष नवनियुक्त शिक्षकों की होली फीकी ना रह जाए। वहीं, नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन की मांग को बीते शनिवार को सांकेतिक धरना पर बैठी शिक्षक कर्मचारी समन्वय समिति ने भी अपनी अपनी अन्य मांगों के साथ इसे भी अपनी मांगों में शामिल किया है। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक शिक्षक ने बताया, होली का त्योहार हमारे लिए हमेशा खुशी लेकर आता है, लेकिन इस बार वेतन न मिलने से परेशान हैं। घर खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि, वेतन भुगतान को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और जल्द ही सभी नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन मिलेगा। लेकिन, शिक्षकों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। अगर जल्द ही वेतन जारी नहीं किया गया, तो शिक्षक आंदोलन को और तेज करने की योजना बना सकते हैं। इस मुद्दे पर सभी की निगाहें प्रशासन के अगले कदम पर टिकी हैं।

कहते हैं अधिकारी:

पिछले वर्ष के अक्टूबर माह से ही विश्वविद्यालय को वेतन मद में सरकार की तरफ से कोई राशि नहीं मिली है। सरकार ने होली के अवसर पर भी अभी तक वेतन मद में कोई राशि जारी नहीं किया है। जल्द- से- जल्द वेतन मिले, इसके लिए विश्वविद्यालय के तरफ से पूरा प्रयास किया जा रहा है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। आशा है कि, जल्द ही सरकार वेतन की राशि जारी करेगी। सरकार जैसे ही वेतन मद राशि जारी करेगी, वैसे ही सभी बकाया वेतन का भुगतान कर दियाजाएगा।

-- डॉ प्रियरंजन तिवारी, पीआरओ, मुंगेर

विश्वविद्यालय, मुंगेर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।