Hindi NewsBihar NewsMunger NewsNew General Surgeon Joins Munger Hospital to Improve Surgical Services

सदर अस्पताल में कई वर्ष बाद सर्जन चिकित्सक ने किया योगदान

मुंगेर के सदर अस्पताल में जनरल सर्जन डॉ नितीश राज ने योगदान दिया है। पिछले कई वर्षों से सर्जन न होने के कारण मरीजों को ऑपरेशन के लिए बड़े शहरों या निजी नर्सिंग होम में जाना पड़ता था। अब डॉ नितीश के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 25 April 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में कई वर्ष बाद सर्जन चिकित्सक ने किया योगदान

मुंगेर, निज़ संवाददाता। पिछले कई वर्ष से सर्जन चिकित्सक विहीन सदर अस्पताल में गुरुवार को जनरल सर्जन चिकित्सक डॉ नितीश राज ने अस्पताल उपाधीक्षक कार्यालय में योगदान किया। अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर रमन कुमार ने बताया कि डॉक्टर नीतिश राज मूल रूप से जनरल सर्जन है लेकिन विभाग द्वारा उनका पदस्थापन सदर अस्पताल मुंगेर में बतौर चर्म रोग विशेषज्ञ किया गया है। योगदान करने के बाद डॉक्टर नीतिश राज ने सर्जरी में सेवा देने की इच्छा जाहिर करते हुए आवेदन दिया है। उनकी इच्छा को देखते हुए डॉक्टर द्वारा दिए गए आवेदन को सिविल सर्जन के यहां भेज दिया गया है। साथ ही डॉक्टर नीतिश राज को सर्जरी में सेवा देने के लिए निर्देशित किया है। अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि नया रोस्टर तैयार कर डॉक्टर नीतिश राज की ड्यूटी इमरजेंसी और ओपीडी वार्ड में लगाई जाएगी। बता दें कि वर्ष 2019 के बाद से सदर अस्पताल में जनरल सर्जन नहीं रहने के कारण मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो पाता था। ऑपरेशन कराने मरीज बड़े शहर या फिर निजी नर्सिंग होम चले जाते थे। अब जनरल सर्जन के सदर अस्पताल में योगदान करने से सदर अस्पताल में ही अपेंडिक्स हर्निया सहित अन्य छोटा-मोटा ऑपरेशन हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें