Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरNew CNG Refueling Station Opens in Jamalpur Reducing Travel for Residents

मुंगेर में पहली बार आज से सीएनजी गैस रीफिलिंग शुरू

जमालपुर में सीएनजी गैस रीफिलिंग स्टेशन की सुविधा शुरू हो गई है, जिससे अब मुंगेर जिले के निवासियों को खगड़िया या बेगूसराय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यहां 86.5 रुपये प्रति किलो गैस की दर पर रीफिलिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 25 Oct 2024 12:27 AM
share Share

जमालपुर। निज प्रतिनिधि मुंगेर जिला व प्रखंडवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। फोर व्हीलर सीएनजी गैस वाली वाहन में रीफिलिंग कराने के लिए खगड़िया या बेगूसराय जाने की आवाश्यकता नहीं पड़ेंगी। जमालपुर-मुंगेर के बॉडर स्थित एनएच 80 सफियासराय रोड के तेलिया तलाव स्थित आगमन आरओ स्टेशन पर सुविधा बहाल कर दी गयी है। गुरुवार को पहले दिन यहां करीब डेढ़ दर्जन ऑटो में गैस रिफिलिंग की गयी है। यहां एक किलो गैस की कीमत करीब 86.5 रूपये ली जा रही है। इससे पूर्व इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, ज्योग्राफिकल एरिया इंचार्ज विकास कुमार टोला, आईओसीएल के शुभम जैन, ओईओसीएल के अधिकारी आभास कुमार ने संयुक्त रूप से गैस रिफिलिंग में सहयोग किया। मौके पर विकास कुमार टोला ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉपरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) कपंनी की पहली सीएनजी गैस रीफिलिंग सेंटर तेलिया तलाब के नजदीक आगमन आरओ में किया गया, तथा बहुत जल्द दूसरा भी सफियाबाद चौराहा के पास चौधरी आरओ सेंटर का शुभांरभ होगा।

दो सीएनजी गैस रीफिलिंग सेंटर की सुविधा मिलने से वाहनों में होगी दोगुनी वृद्धि

विकास कुमार टोला ने बताया सीएनजी कम उत्सर्जन होता है। सीएनजी कारें पेट्रोल कारों की तुलना में कम प्रदूषक और ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन करती है। इससे पर्यावरण अधिक अनुकूल विकल्प बन जाती है। सीएनजी आमतौर पर पेट्रोल की तुलना में कम महंगी होती है, जिसके परिणामस्वरूप सीएनजी कार मालिकों के लिए ईंधन लागत कम होती है। यहां करीब 85 रूपये में एक केजी गैस मिलती है। और माइलेज करीब 25 की मिलती है। साथ ही सुुरक्षित और इको फ्रेंडली होती है सीएनजी गैस।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें