मुंगेर शहर में शुरू हुई क्लाथ बैग वेंडिंग मशीन, पर्यावरण रहेगा सुरक्षित
मुंगेर में बाजार में कपड़े के थैले के लिए 1 रुपये के सिक्के डालने पर क्लाथ बैग वेंडिंग मशीन लगी है। महापौर ने इस मशीन का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य पॉलीथीन के उपयोग को कम करना है। इसके साथ ही स्टील...
मुंगेर, निज संवाददाता । खरीदारी करने बाजार पहुंचे कोई भी व्यक्ति बाटा चौक पर लगे क्लाथ बैग वेंडिंग मशीन में एक-एक रूपए का दो सिक्का डाल कर कपड़ा का थैला प्राप्त कर सकेंगे। शुक्रवार को महापौर कुमकुम देवी, उपमहापौर खालिद हुसैन व नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने बाटा चौक पर क्लाथ बैग वेंडिंग मशीन व टाउन हॉल में स्टील बर्तन बैंक का उद्घाटन फीता काट कर किया। महापौर ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलीथीन का प्रयोग कम से कम हो इसको ध्यान में रख कर यूनाइटेड नेशन इन्वायरमेंट प्रोग्राम के तहत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बाटा चौक पर क्लाथ बैग वेंडिंग मशीन लगाया गया है। खरीदारी करने बाजार पहुंचा कोई भी व्यक्ति एक-एक रुपए का दो सिक्का उस मशीन में डाल कर कपड़ा का थैला प्राप्त कर सकता है। लोगों की रूचि और डिमांड को देखते हुए शहर के और स्थानों पर क्लाथ बैग वेंडिंग मशीन लगाया जाएगा। वहीं बर्तन बैंक के बारे में बताया कि किसी भी तरह के भोज के आयोजन में थर्मोकॉल के बने थाली ग्लास आदि पर रोक लगाने के उद्देश्य से स्टील बर्तन बैंक के तहत 500 सेट थाली, क्लास, चम्मच का प्रबंध किया गया है। कोई भी व्यक्ति 05 हजार रुपया सिक्यूरिटी मनी डिपॉजिट कर यहां से स्टील के बर्तन का सेट प्राप्त कर सकता है। भोज समाप्ति के उपरांत बर्तन वापस करने पर डिपॉजिट मनी वापस कर दी जाएगी। फिलहाल स्टील के बर्तन का 500 सेट बर्तन बैंक में रखा गया है। शहरवासी अगर बर्तन बैंक के प्रति रूचि दिखाते हैं तो और अधिक सेट में स्टील का बर्तन रखा जाएगा। इस अवसर पर लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी, पिन्टू कुमार, लेखापाल संजय कुमार, सिटी मैनेजर मो.एहतेशाम हुसैन, वार्ड पार्षद सुजीत पोद्दार सहित कई पार्षद मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।