Hindi NewsBihar NewsMunger NewsNegligence of Sanitation Agency Leads to Halt in Cleaning Work in Sangrampur

सफाई व्यवस्था की लचर स्थिति पर पार्षदों ने जताया विरोध

संग्रामपुर नगर पंचायत में सफाई एजेंसी की लापरवाही के चलते मुख्य पार्षद नीलम देवी और वार्ड पार्षदों ने सोमवार को सफाई कार्य रोका। मंगलवार से चेतावनी देकर सफाई कार्य फिर से शुरू किया गया। पार्षदों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 7 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
सफाई व्यवस्था की लचर स्थिति पर पार्षदों ने जताया विरोध

संग्रामपुर, एक संवाददाता। नगर पंचायत संग्रामपुर में सफाई एजेंसी की लापरवाही को लेकर सोमवार को मुख्य पार्षद नीलम देवी सहित सभी वार्ड पार्षदों ने सफाई कार्यों को रोक दिया था। लेकिन एजेंसी को चेतावनी देकर मुख्य पार्षद ने मंगलवार से सफाई कार्य शुरू कराया। पार्षदों का आरोप है कि एजेंसी तय मानकों के अनुरूप कार्य नहीं कर रही है। सोमवार को नगर के विभिन्न वार्डों में सफाई कर्मियों के नहीं पहुंचने के कारण गंदगी का अंबार लग गया, जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी क्रम में मुख्य पार्षद सहित सभी पार्षद नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और कार्यपालक पदाधिकारी को एक आवेदन सौंपा।

आवेदन में कहा गया कि नगर भ्रमण के दौरान देखा गया कि एजेंसी द्वारा न तो पर्याप्त मानव बल का उपयोग किया जा रहा है और न ही आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है। पार्षदों ने एजेंसी का भुगतान तत्काल प्रभाव से रोकने, जांच टीम गठित कर सफाई कार्यों का भौतिक सत्यापन कराने की मांग की है। मुख्य पार्षद नीलम देवी ने बताया कि एजेंसी को चेतावनी देकर मंगलवार से सफाई कार्य पुन: शुरू करवा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें