Hindi NewsBihar NewsMunger NewsNCC Annual Training Camp 2025-26 Starts in Munger with 540 Cadets Participating

बरौनी में 9 बिहार बटालियन एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आरंभ, 540 कैडेट्स ले रहे भाग

कारियों की भागीदारी हो रही है। शिविर का नेतृत्व कर रहे समादेशी पदाधिकारी कर्नल दीपक कुमार को कैंप कमांडेंट नियुक्त किया गया है। इस शिविर में स्थानीय आ

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 25 April 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
बरौनी में 9 बिहार बटालियन एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आरंभ, 540 कैडेट्स ले रहे भाग

मुंगेर, एक संवाददाता। एनसीसी 9 बिहार बटालियन, भागलपुर ग्रुप के तत्वावधान में सत्र- 2025-26 का पहला वार्षिक प्रशिक्षण शिविर ओटीसी, बरौनी में 21 अप्रैल से प्रारंभ हुआ है। यह दस दिवसीय शिविर 30 अप्रैल तक चलेगा। शिविर में कुल 540 एनसीसी कैडेट्स के साथ सैन्य बलों, असैन्य कर्मियों, गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर, सहायक एनसीसी पदाधिकारी और सैन्य अधिकारियों की भागीदारी हो रही है।

शिविर का नेतृत्व कर रहे समादेशी पदाधिकारी कर्नल दीपक कुमार को कैंप कमांडेंट नियुक्त किया गया है। इस शिविर में स्थानीय आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर से सहायक एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. प्रभाकर पोद्दार अपने 20 कैडेट्स के साथ भाग ले रहे हैं।

डॉ पोद्दार ने बताया कि, 9 बिहार बटालियन द्वारा शिविर में कैडेट्स को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने हेतु अनुभवी प्रशिक्षकों की टीम एवं सुव्यवस्थित कार्यक्रम तैयार किया गया है। प्रत्येक दिन के प्रशिक्षण के पश्चात शाम 7 बजे समीक्षा बैठक आयोजित होती है, जिसमें सुधारात्मक सुझावों को शामिल कर अगले दिन के प्रशिक्षण को और प्रभावी बनाया जाता है।

उन्होंने बताया कि, इस शिविर के माध्यम से अंतर निदेशालय शूटिंग खेल प्रतियोगिता के प्रथम चरण के लिए अपने कॉलेज के 7 कैडेट्स का चयन हुआ है। इनमें सीनियर डिवीजन से सार्जेंट प्रिस कुमार, सार्जेंट अंकित कुमार सिंह और सार्जेंट लव राज तथा सीनियर विंग से कैडेट नंदिनी, प्रविणा परवीन, सृष्टि और अंजलि कुमारी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त थल सेना शिविर के लिए कैडेट सौरभ कुमार, पियुष कुमार और अमित कुमार को चयनित किया गया है। कॉलेज परिवार के लिए यह गौरव का विषय है कि, उनके कैडेट्स राज्य और निदेशालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, जो न केवल संस्थान, बल्कि पूरे बिहार-झारखंड को गौरवान्वित करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें