मां दुर्गा को खोइचा के साथ चैत्र नवरात्रा संपन्न, मंदिरों में उमड़ी दशनार्थ को लेकर भीड़
जमालपुर में नयागांव दुर्गा स्थान और योगी स्थान मंदिर सहित अन्य दुर्गा और काली मंदिरों में नवरात्रि त्योहार धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने सुबह से शाम तक माता का खोइचा चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि नयागांव दुर्गा स्थान मंदिर, योगी स्थान दुर्गा मंदिर सहित शहरी क्षेत्र के अन्य चैत्र दुर्गा व काली मंदिरों में चल रहे नवरात्रि त्योहार सोमवार को माता का खोइचा के साथ संपन्न हुई। सुबह से शाम तक नयागांव दुर्गास्थान और योगी स्थान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती रही। महिलाओं ने माता का गाल सेकी की, तथा खोईचा चढ़ाकर माता से आशीर्वाद लिया। वहीं माता का दर्शनार्थ को लेकर भी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रह रह कर उमड़ रही थी। मौके पर राकेश कुमार, सुभाष चंद्र, सतीश कुमार, प्रेम कुमार, राजेश तांती, राजेंद्र शर्मा, शेखर यादव, योगेंद्र राम, बशिष्ठ साहू, रंजन कुमार, चंदन कुमार, प्रदीप कुमार, राजन, डॉ. दिनेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।