Hindi NewsBihar NewsMunger NewsNational Science Day Celebration New Science Program Launched for Children in Bihar

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर किलकारी में हुआ विज्ञान विद्या का शुभारंभ

मुंगेर, बिहार बाल भवन किलकारी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान विद्या का शुभारंभ हुआ। बच्चों को विज्ञान में रुचि को देखते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अब बच्चे अपनी रुचि के अनुसार विज्ञान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 1 March 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर किलकारी में हुआ विज्ञान विद्या का शुभारंभ

मुंगेर, निज संवाददाता । बिहार बाल भवन किलकारी में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान विद्या का शुभारंभ हुआ। अब तक किलकारी बाल भवन में बच्चों के लिए हस्तकला, शिल्पकला,मूर्तिकला सहित 12 विद्याओं का प्रशिक्षण प्राप्त करते थे। बच्चों में विज्ञान की रूचि को देखते हुए विज्ञान विद्या का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। किलकारी बाल भवन के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर मिश्रा ने बताया कि बच्चे अब अपनी रूचि के अनुसार विज्ञान विद्या में भी प्रशिक्षित हो सकेंगे। इस अवसर पर किलकारी बाल भवन के बच्चों द्वारा तैयार विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला स्कूल के प्रभारी प्राचार्य के अलावा किलकारी के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर मिश्रा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी यशस्वी निधि प्रशिक्षिका आयुषी कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें