'वाहन चलाते समय मोबाइल पर नहीं करूंगा बात, यातायात नियमों का करूंगा पालन'
मुंगेर में परिवहन विभाग ने 01 से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया। इस दौरान जिला परिवहन कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें सभी ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली।...
मुंगेर, निज संवाददाता। सुरक्षित यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा 01 से 31 जनवरी तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन जिला परिवहन कार्यालय में आयोजित किया गया। इस दरम्यान जिला परिवहन पदाधिकारी एसके अलबेला, एडीटीओ साक्षी प्रिया, मोटर यान निरीक्षक मो.जमीर के अलावा सभी ईएसआई व परिवहन विभाग के कर्मियों तथा कार्यालय पहुंचे वाहन चालकों ने यातायात नियम के अनुरूप वाहन चलाने की शपथ ली। सबों ने 'सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन नहीं चलाने, बिना सीटबेल्ट बांधे चार पहिया वाहन नहीं चलाने, अपने परिवार व समाज व संपर्क के लोगों को भी वाहन चलाते समय यातायात नियम का अनुपालन करने के प्रति प्रेरित करने' का शपथ लिया। जिला परिवहन पदाधिकारी एसके अलबेला ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर प्रतिदिन परिवहन विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।