Hindi NewsBihar NewsMunger NewsNAP is not earning income in proportion to the number of houses

मकानों की संख्या के अनुपात में नप को नहीं हो रही आमदनी

जमालपुर | एक संवाददाता शहर का विस्तार तेजी से हो रहा है। गलियों में

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 5 March 2021 04:12 AM
share Share
Follow Us on

जमालपुर | एक संवाददाता

शहर का विस्तार तेजी से हो रहा है। गलियों में कॉलोनियां बस रहीं हैं, लेकिन उस अनुपात में नगर परिषद की गृह कर से आय नहीं बढ़ रही है।

इसकी बड़ी वजह यह है कि वर्षों से मकान बना कर रहे लोगों ने अपने मकान को होल्डिंग कर के रूप में निबंधित नहीं कराया है। कई ऐसे भी मामले में, जिनमें निबंधन टीन की छत का है, लेकिन वहां चार मंजिला मकान खड़ा हो गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर आंतरिक संसाधन को बढ़ाने के लिए नगर परिषद अब इस पर ध्यान देने जा रहा है।

शहरी क्षेत्र में नए बने मकानों की संख्या की सूची तैयार करने को ले नप ने कमर कस ली है। इसकी शुरुआत भी नगर परिषद प्रशासन द्वारा आरंभ कर दी गई है। नगर परिषद की ओर से गली-गली सर्वेक्षण के लिए टैक्स कलेक्टरों को निर्देशित कर दिया गया है। टैक्स कलेक्टर उक्त वार्ड के एक-एक घर के होल्डिंग की जांच कर उसकी रिपोर्ट कार्यालय में जमा करेंगे। इसी के आलोक ने नप पदाधिकारी ने मकानों की गिनती करनी शुरू कर दी है। इसका उद्देश्य विशुद्ध रूप से नए मकानों की संख्या को सामने लाना है। इसके बाद नए मकानों को

होल्डिग निर्धारित कर उनसे कर वसूल किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें