वलीपुर में नप ने पहुंचाया पानी का टैंकर

जमालपुर |निज प्रतिनिधि वलीपुर मुस्लिम बहुल क्षेत्र की जनता

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 19 May 2021 04:43 AM
share Share

जमालपुर |निज प्रतिनिधि

वलीपुर मुस्लिम बहुल क्षेत्र की जनता का आक्रोश के बाद नगर परिषद प्रशासन ने पानी का दूसरी टैंकर भेजने का काम किया है, इससे वार्डवासियों ने राहत की सांस ली है। सदर बाजार की अधिकाशत: कुंआ सूखा पड़ा है। वहीं चापानल भी खराब पड़ा है। यहां के वाशिंदे आज भी मस्जिद और मंदिर के चौखट पर दस्तक देकर समरसेबुल बोरिंग का पानी ढोने में जुटे हैं।

हिन्दुस्तान अखबार ने सोमवार को कहीं प्याऊ अर्धनिर्मित तो कहीं बंद जैसी शीर्षक वाली खबर प्रकाशित कर वार्डवासियों का दर्द बयान किया था। इस खबर का असर है कि नगर परिषद प्रशासन की नींद टूटी और दूसजमालपुर |निज प्रतिनिधि

वलीपुर मुस्लिम बहुल क्षेत्र की जनता का आक्रोश के बाद नगर परिषद प्रशासन ने पानी का दूसरी टैंकर भेजने का काम किया है, इससे वार्डवासियों ने राहत की सांस ली है। सदर बाजार की अधिकाशत: कुंआ सूखा पड़ा है। वहीं चापानल भी खराब पड़ा है। यहां के वाशिंदे आज भी मस्जिद और मंदिर के चौखट पर दस्तक देकर समरसेबुल बोरिंग का पानी ढोने में जुटे हैं।

हिन्दुस्तान अखबार ने सोमवार को कहीं प्याऊ अर्धनिर्मित तो कहीं बंद जैसी शीर्षक वाली खबर प्रकाशित कर वार्डवासियों का दर्द बयान किया था। इस खबर का असर है कि नगर परिषद प्रशासन की नींद टूटी और दूसरी पानी का टैंकर वलीपुर मुस्लिम बहुल क्षेत्र भेज दिया है। नगर परिषद जमालपुर के सीटी मैनेजर रवि अमरनाथ ने बताया कि चापानल खराब पड़े है उसे मरम्मत का आदेश दिया गया है। जल्द चापानल मिस्त्री द्वारा मरम्मत शुरू किया जाएगा।री पानी का टैंकर वलीपुर मुस्लिम बहुल क्षेत्र भेज दिया है। नगर परिषद जमालपुर के सीटी मैनेजर रवि अमरनाथ ने बताया कि चापानल खराब पड़े है उसे मरम्मत का आदेश दिया गया है। जल्द चापानल मिस्त्री द्वारा मरम्मत शुरू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें