Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMuzaffarpur Municipal Corporation Approves 355 Crore Budget for Women s Facilities and Urban Development

नगर निगम बोर्ड ने 355 करोड़ के अनुमानित व्यय वाले बजट को सर्वसम्मति से किया पारित

मुंगेर नगर निगम बोर्ड की बैठक में 2025-26 के लिए 355 करोड़ के बजट को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसमें महिलाओं के लिए पिंक बस, पिंक टॉयलेट, और रोड-नाला निर्माण पर सबसे अधिक व्यय का प्रावधान किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 22 April 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
नगर निगम बोर्ड ने 355 करोड़ के अनुमानित व्यय वाले बजट को सर्वसम्मति से किया पारित

मुंगेर, निज संवाददाता। नगर निगम बोर्ड की बैठक सोमवार को टाउन हॉल सभागार में महापौर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार शामिल हुए। बैठक में नगर निगम के बजट पर चर्चा हुई। बजट में शहरी क्षेत्र में महिलाओं के लिए पिंक बस, पिंक ट्वायलेट, डीलक्स शौचालय, फुटपाथी वेंडरों के लिए वेंडिंग जोन का निर्माण, राजारानी तालाब सहित विभिन्न तालाबों का सौन्दर्यीकरण, गंगा घाट का सौन्दर्यीकरण, सभी 45 वार्ड में नाला निर्माण, एलईडी लाइट सहित अन्य विकास योजनाओं पर एक वर्ष में अनुमानित 355 करोड़ के व्यय का प्रावधान किया गया है। जिसे बोर्ड के सदस्यों ने चर्चा के पश्चात सर्वसम्मति से पारित कर दिया। संचालन करते हुए स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य सुजीत पोद्दार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए तैयार 5 लाख 40 हजार मुनाफा वाले बजट में आय-व्यय के लिए किए गए प्रावधान को पढ़ कर सुनाया। जिसमें विभिन्न श्रोत से 355 करोड़ 57 लाख 85 हजार रुपया अनुमानित आय तथा विकास योजनाओं पर 355 करोड़ 52 लाख 44 हजार रुपए अनुमानित व्यय का प्रावधान किया गया है। वार्ड पार्षदों ने चर्चा के पश्चात सर्वसम्मति से बजट को पारित कर दिया। महापौर कुमकुम देवी ने बोर्ड की बैठक में मौजूद वार्ड पार्षदों का आभार जताते हुए कहा कि बोर्ड द्वारा पारित बजट को स्वीकृति के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग भेजा जाएगा। उपनगर आयुक्त हेमंत कुमार की मौजूदगी में संपन्न बैठक में सिटी मैनेजरमो.एहतेशाम हुसैन, लेखापाल संजय कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद सुजीत पोद्दार, रवि कुमार, कुमार कृष्ण चंद्र बाबूल, हीरो यादव मन्नत आलम, इशरत प्रवीण, इशरत बेगम, पंकज तांती, विकास पासवान, विकास आनन्द सहित अधिकांश वार्ड पार्षद मौजूद थे।

------

रोड-नाला पर सबसे अधिक 55 करोड़ व्यय का प्रावधान

नगर निगम द्वारा आगामी वर्ष के लिए तैयार बजट में सबसे अधिक व्यय सभी 45 वार्ड में रोड नाला निर्माण पर दिखाया गया है। सभी 45 वार्ड में रोड नाला पर 55 करोड़ 76 लाख,सभी वार्ड में एलईडी के लिए 4 करोड़ 53 लाख, पिंक बस के लिए 1 करोड़ 67 लाख, पिंक टायलेट के लिए 44 लाख, डिलक्स शौचालय के लिए 1 करोड़ 32 लाख, मिर्ची तालाब सौन्दर्यीकरण के लिए 1 करोड़ 49 लाख, शहर में चुनिंदा स्थानों पर शीतल पेयजल के लिए 93 लाख, गढ़ैया मार्केट में वेडिंग जोन निर्माण के लिए 51 लाख, राजारानी तालाब में साउंड सिस्टम और फाउंटेन के लिए 4 करोड़ 98 लाख, पुल पुलिया के मरम्मत के लिए 2 करोड़ 10 लाख, जबकि वेतन मद में 22 करोड़ 15 हजार सहित अन्य मद में अनुमानित व्यय का प्रावधान किया गया है।

------

होल्डिंग टैक्स से सबसे अधिक आय का अनुमान

नगर निगम के तैयार बजट में सबसे अधिक होल्डिंग टैक्स से 09 करोड़ 58 लाख रुपए आय काअनुमान किया गया है। इसके अलावा टावर टैक्स से 01 करोड़ 63 लाख, सामुदायिक व विवाह भवन से 5लाख 25 हजार, बस व टैक्सी स्टैंड बंदोवस्ती से 55 लाख, पार्क व गार्डेन में प्रवेश शुल्क से 25 लाख, डोर टू डोर कचरा संग्रहण मद से 1 करोड़ 70 लाख, स्टाम्प ड्यूटी से 7 करोड़ 80 लाख, प्रोफेशनल टैक्स से 01 करोड़ 8 लाख, 15वीं वित्त से 65 करोड़, छठे वित्त से 46 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन से 10 करोड़, गंगा टाउन से 19 करोड़, मुख्यमंत्री स्वच्छता अनुदान से 7 करोड़ 42 लाख, पूंजीगत अनुदान से 12 करोड़ 71 लाख, मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत 20 करोड़ 45 लाख रुपए एक साल में अनुमानित आय का प्रावधान बजट में किया गया है।

-----

विधायक द्वारा बजट में त्रुटि बताने पर महिला वार्ड पार्षदों ने घेरा

बैठक में कुछ विलंब से पहुंचे विधायक प्रणव कुमार ने बजट में त्रुटि बताते हुए कहा कि होल्डिंग टैक्स में आम जन से टैक्स वसूली का प्रावधान किया गया है। जबकि सरकारी भवन और मोबाइल कंपनियों के टावर से टैक्स वसूली जीरो है। निगम को इनसे टैक्स वसूल कर आम जनता को राहत देना चाहिए। यह सुन कई महिला वार्ड पार्षद विधायक के पास पहुंच गई और कहा कि चार महीना पहले बोर्ड की बैठक में आपने विधायक मद से सभी वार्ड में एक-एक डीप बोरिंग देने का वादा किया था। गर्मी के समय जनता बेहाल है, आप का वादा अब तक पूरा नहीं हुआ। पार्षदों की बात पर विधायक ने वार्डों में विधायक मद से कार्य कराने का आश्वासन दिया।

----

बोलीं महापौर

नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए तैयार बजट को बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया है। जिसे स्वीकृति के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा जाएगा। विभाग की स्वीकृति के पश्चात बजट के अनुरूप शहर के विकास पर राशि खर्च की जाएगी।

- कुमकुम देवी, महापौर, नगर निगम, मुंगेर।

-------------------------------------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें