पति की हत्या से टूट चुकी रेखा के थम नहीं रहे आंसू, मायके वाले को कोस रही
पति की हत्या से टूट चुकी रेखा के थम नहीं रहे आंसू, मायके वाले को कोस रही
धरहरा,एक संवाददाता। संतोष कुमार की हत्या से खोपावर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। हरेक की जुबां पर प्रेम विवाह के बाद लड़की के परिवार वाले की ओर से लड़के की हत्या की चर्चा रही। मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बीते चार दिनों से मृतक के घर चुल्हा नहीं जला है। छोटे-छोटे बच्चे भूख से बिलख रहे हैं। पड़ोस के लोगों से जो भोजन मिल रहा है, उसे खा रहे हैं। घर से रह-रहकर रोने की आवाज से ग्रामीण भी मायूस हैं। मकर संक्रांति पर्व भी पड़ोस के लोगों ने नहीं मनाया। गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा है। इधर मृतक की पत्नी रेखा ने सुधबुध खो दी है। बार-बार वह अपनी जान देने की बात कहती है। सोमवार को पति के शव मिलने की सूचना पर उसने कुंए में कूदकर जान देने की कोशिश की थी। परंतु स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया। वह कहती है कि जब उसका पति ही नहीं बचा तो वह जी कर किया करेगी। किसके सहारे वह रहेगी। उसने कहा कि उसकी पति की हत्या के अपराध के लिए उनके परिजनों को भगवान कभी माफ नहीं करेंगे। गौरतलब हो कि लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के खोपावर गांव में ही प्रेम विवाह के बाद साले ने जीजा की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या कर शव को गांव से कुछ ही दूर झाड़ी में छीपा दिया। तीन दिन बाद पुलिस ने शव को बरामद किया। इस मामले मे युवती के भाई, पिता, भाभी सहित छह के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने अब तक इनमें से एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
-----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।