Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMurder Case Filed Against Brother for Retired Soldier s Death in Munger

शौचालय के टंकी से शव बरामदगी मामले में दर्ज हुई हत्या की प्राथमिकी

मुंगेर में 68 वर्षीय रिटायर्ड फौजी सुरेन्द्र प्रसाद राय का शव शौचालय की टंकी से मिला। उनके बेटे प्रवीण कुमार ने अपने छोटे भाई अमरजीत उर्फ चंदन पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 9 May 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
शौचालय के टंकी से शव बरामदगी मामले में दर्ज हुई हत्या की प्राथमिकी

मुंगेर, निज संवाददाता। कासिम बाजार थानान्तर्गत चूआबाग हनुमान मंदिर नयाटोला निवासी रिटायर्ड फौजी 68 वर्षीय सुरेन्द्र प्रसाद राय का दो दिन पूर्व शौचालय की टंकी से शव बरामदगी मामले में मृतक के पुत्र प्रवीण कुमार राय के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई है। आवेदक प्रवीण कुमार ने अपने ही भाई अमरजीत उर्फ चंदन पर पिता की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि प्रवीण के आवेदन के आलोक में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। प्रवीण ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि उसका छोटा भाई अमरजीत उर्फ चंदन ने मोबाइल पर फोन कर बताया था कि उसने पिता की हत्या कर दी है और शव को शौचालय के टंकी में छिपा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें