नगर निगम खुद कराएगा राजारानी तालाब में पैडल बोट का परिचालन
मुंगेर में नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में महापौर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। राजारानी तालाब में पैडल वोट परिचालन, खराब स्ट्रीट और हाईमास्ट लाइट की मरम्मत के...

मंुगेर, निज संवाददाता । नगर निगम कार्यालय सभागार में गुरुवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक महापौर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डिप्टी मेयर खालिद हुसैन, नगर आयुक्त कुमार अभिषेक सहित स्टैण्डिंग कमेटी के सदस्य सुजीत पोद्दार, हीरो यादव, बाबुल गुप्ता, सरस्वती देवी व राजनंदनी के अलावा लेखापाल संजय कुमार, लोक स्वच्छता पदाधिकारी पिन्टू कुमार सहित अन्य मौजूद थे। बैठक में राजारानी तालाब में पैडल वोट परिचालन, शहर के विभिन्न वार्ड में खराब स्ट्रीट व हाईमास्ट लाइट की मरम्मत के लिये संवेदक रखने, शहर के विभिन्न बड़े नालों एवं राजारानी तालाब की सफाई हेतु अतिरिक्त सफाई मजदूर रखने सहित अन्य मुद्दों पर स्टैण्डिंग कमेटी के सदस्यों के बीच चर्चा हुई। सर्वसम्मति से मुख्य तीन मुद्दों को स्वीकृति प्रदान कर दी गई। राजारानी तालाब में पैडल बोट का परिचालन के लिए अयप्पा प्रोजेक्ट प्रा.लि. और हरिओम एजेंसी द्वारा दिए गए आवेदन पर चर्चा के पश्चात निर्णय लिया गया कि नगर निगम खुद राजारानी तालाब में पैडल वोट का परिचालन कराएगी। राजारानी तालाब और शहर के बड़े नालों की सफाई के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी से अतिरिक्त 60 मजदूर लेने का निर्णय लिया गया। वहीं विभिन्न वार्डों में खराब पड़े स्ट्रीट और हाईमास्ट लाइट की मरम्मत निविदा के माध्यम से कराने का निर्णय सर्वसहमति से लिया गया। इसके अलावा कई अन्याय मुद्दों पर भी स्टैण्डिंग कमेटी के सदस्यों ने सहमति जताई। इसके अलावा शहर के पूर्वी किला गेट और बबुआ घाट स्थित 02 सार्वजनिक शौचालय की भी बंदोबस्ती प्रक्रिया सम्पन्न हुई। शौचालय बंदोबस्ती में दोनों शौचालय के लिए दो-दो संवेदकों ने आवेदन किया था। संवेदकों की मौजूदगी में बंदोबस्ती हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।