Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरMunger University Women s Kabaddi Team Heads to Raipur for Eastern Zone Tournament

पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने रायपुर के लिए रवाना हुई मुंगेर विवि की टीम

कोच भी टीम के साथ गए रायपुर रायपुर में पं रविशंकर शुक्ला विवि में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विवि महिला कबड्डी टूर्नामेंट में टीम लेगी भाग 12 से 16

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 11 Nov 2024 12:24 AM
share Share

मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रविवार को शाम में रायपुर के लिए ट्रेन से रवाना हो गई है। इस टीम के साथ टीम मैनेजर के रूप में डॉ शोभा राज एवं कोच के रूप में देवव्रत कुमार रायपुर गए हैं। टीम को मुंगेर विवि से विवि के क्रीडा विभाग के सहायक गुंजेश कुमार सिंह ने विदा किया।

ज्ञात हो कि, यह टूर्नामेंट आगामी 12 से 16 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न विश्वविद्यालयों की महिला कबड्डी टीमें हिस्सा लेंगी। मुंगेर विवि की टीम में कुल 12 खिलाड़ी शामिल हैं। टीम के खिलाड़ियों में रितु कुमारी, लाडली कुमारी, कोमल कुमारी, मनीषा कुमारी, कल्पना कुमारी, आरती कुमारी, मुस्कान कुमारी, सिद्धि कुमारी, मुस्कान कुमारी, अनुपम कुमारी, पायल कुमारी एवं अंजली भारती शामिल हैं। सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आत्मविश्वास से लबरेज एवं पूरी तरह से उत्साहित और तैयार हैं। सभी खिलाड़ियों को उम्मीद है कि, वे इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

वहीं, विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ ओमप्रकाश एवं सहायक गुंजेश कुमार सिंह ने कहा कि, यह टीम कड़ी मेहनत एवं अभ्यास के बाद रायपुर में अपनी चुनौती पेश करने जा रही है। टीम निश्चित रूप से टूर्नामेंट में अच्छी सफलता प्राप्त करेगी। टूर्नामेंट में टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए क्रीड़ा सचिव एवं सहायक के साथ-साथ डीएसडब्ल्यू प्रो बीसी पांडेय, कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, प्रॉक्टर प्रो संजय कुमार, उप- कुलसचिव डॉ अंशु राय, पीआरओ डॉ प्रियरंजन तिवारी, नोडल पदाधिकारी डॉ सूरज कोनार एवं एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ रोहित कुमार सहित कई अधिकारियों एवं शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने शुभकामनाएं दी हैं और सफलता की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें