मुंगेर विश्वविद्यालय में पहली बार इंटर-कॉलेज स्पोर्ट्स सह एथलेटिक मीट का आयोजन, तैयारियां जोरों पर
फोटो: मुंगेर-10, मुंगेर विवि में आयोजित होने वाले इंटर- कॉलेज स्पोर्ट्स कम एथलेटिक मीट की तैयारी को लेकर विभिन्न कमेटियों के समन्वयकों के साथ बैठक कर
मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के मुख्यालय में पहली बार पुरुष एवं महिला दोनों वर्ग में इंटर-कॉलेज स्पोर्ट्स सह एथलेटिक मीट का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता आगामी 26 से 28 नवंबर तक चलेगी। इसका आयोजन आरडी एंड डीजे कॉलेज की मैदान पर किया जाएगा। इसमें विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों के साथ-साथ स्नातकोत्तर विभागों के लिए भी भाग लेना अनिवार्य है। ज्ञात हो कि, विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से अब तक यह विश्वविद्यालय के कॉलेजों में होता रहा है। ऐसे में इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। लगातार बैठकर आयोजित की जा रही हैं और तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ विचार- विमर्श किया जा रहा है तथा उत्तरदायित्व सौंपा जा रहा है।
गुरुवार को विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (डीएसडब्ल्यू) प्रो भवेश चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ ऑनलाइन बैठक की गई। बैठक में डीएसडब्ल्यू ने सभी कॉलेजों के प्राचार्य से अपनी-अपनी पुरुष एवं महिला टीम के साथ इस आयोजन में भाग लेने का अनुरोध किया। इस ऑनलाइन बैठक में मुंगेर विश्वविद्यालय के अधिकारियों में कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, क्रीड़ा सचिव ओमप्रकाश, उप- कुलसचिव डॉ अंशु राय एवं डॉ मुनिंद कुमार सिंह शामिल थे।
इसके पूर्व, आयोजन की सफलता के लिए बनाए गए 12 विभिन्न कमेटियों के समन्वयकों की भी एक बैठक डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। इसमें जहां आयोजन की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया वहीं आयोजन की रूपरेखा भी बनाई गई। इसके साथ ही बैठक में सभी समन्वयकों का दायित्व भी निर्धारित किया गया। इस बैठक में कुलसचिव एवं क्रीड़ा सचिव के अलावे विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ प्रियरंजन तिवारी, वित्त पदाधिकारी प्रो रंजन कुमार सिंह, कमेटी समन्वयक डॉ मुनींद्र कुमार सिंह एवं डॉ चंदन कुमार तथा स्पोर्ट्स काउंसिल के सहायक गुंजेश कुमार सिंह सहित अन्य कई समन्वयक शामिल थे।
एथलेटिक्स में शामिल खेल:
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय एथलेटिक मीट में पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए प्रतिस्पर्धाएं होंगी। प्रतिस्पर्धाओं में में दौड़, रिले दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो और जैवलिन थ्रो जैसे विभिन्न इवेंट शामिल किए गए हैं।
एथलेटिक मीट के सफल आयोजन के लिए विवि पूरी तरह से तैयार:
डीएसडब्ल्यू ने स्पष्ट किया है कि, इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों एवं स्नातकोत्तर विभागों की भागीदारी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि, आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए समन्वयकों और अधिकारियों के साथ लगातार विचार-विमर्श किया जा रहा है। वहीं, एथलेटिक्स मीट को सुव्यवस्थित और भव्य बनाने एवं इसकी सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। आयोजन कमेटियों के सभी समन्वयक अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए लगातार सक्रिय है। यह पहली बार है जब मुंगेर विश्वविद्यालय इस प्रकार के इंटर-कॉलेज स्पोर्ट्स और एथलेटिक मीट का आयोजन मुख्यालय में कर रहा है। इससे विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा और खेलों के प्रति उत्साह बढ़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।