मुंविवि ने जारी किया दीक्षांत समारोह में भाग लेने को निर्देश
मुंगेर विश्वविद्यालय में 22 मार्च को दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। छात्रों को 20 और 21 मार्च को दीक्षा किट वितरित किया जाएगा, जिसमें अंगवस्त्र और इंट्री पास शामिल हैं। समारोह में शामिल होने...

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में 22 मार्च को दूसरा दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन इसकी तैयारी पूरी कर चुका है। इधर मंगलवार की देर शाम दीक्षांत समारोह को लेकर विद्यार्थियों के लिए निर्देश जारी किया गया है। जिसके तहत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के बीच 20 तथा 21 मार्च को दीक्षा किट के तहत अंगवस्त्र, मालवीय पगड़ी तथा इंट्री पास वितरित किया जाएगा। जानकारी देते हुए मुंविवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. बीसी पांडेय ने बताया कि 20 मार्च को स्नातक के सामान्य कोर्स के विद्यार्थियों के बीच दीक्षा किट बांटा जाएगा।
21 मार्च को पीजी, बीएड, विधि स्नातक व अन्य व्यवसायिक कोर्स के विद्यार्थियों को दीक्षा किट उपलब्ध कराया जाएगा। वितरण कार्य दोनों दिन सुबह 11 बजे से शाम 4.00 बजे के बीच विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिना इंट्री पास के दीक्षा समारोह में किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दीक्षा समारोह में शामिल होने के लिए छात्राएं पीली साड़ी, लाल ब्लाउज या सफेद सलवार व कुर्ता पहनकर आएंगी । वहीं छात्र सफेद कुर्ता-पजामा पहनकर आयेंगे। कार्यक्रम 22 मार्च को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। ऐसे में सुबह 7.30 बजे से ही प्रवेश शुरू कर दिया जाएगा। जिसके तहत 9.30 बजे तक ही छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश से पहले विद्यार्थी आरडी एंड डीजे कालेज मुंगेर के स्टाफ रूम से अल्पाहार प्राप्त कर कार्यक्रम पंडाल में प्रवेश करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।