Munger University Student Union Elections Delayed for 7 Years Impact on Student Representation मुंगेर विश्वविद्यालय की स्थापना के 7 वर्षों में भी नहीं हो सका छात्रसंघ चुनाव, छात्रहित अधर में, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger University Student Union Elections Delayed for 7 Years Impact on Student Representation

मुंगेर विश्वविद्यालय की स्थापना के 7 वर्षों में भी नहीं हो सका छात्रसंघ चुनाव, छात्रहित अधर में

मुंगेर विश्वविद्यालय की स्थापना के 7 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अब तक छात्रसंघ चुनाव नहीं हो सका है। 2024 में दो बार चुनाव की अधिसूचना जारी हुई, लेकिन छात्र संगठनों के दबाव और प्रशासन की तैयारी के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 2 April 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
मुंगेर विश्वविद्यालय की स्थापना के 7 वर्षों में भी नहीं हो सका छात्रसंघ चुनाव, छात्रहित अधर में

मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय की स्थापना को 7 वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब तक छात्रसंघ चुनाव नहीं हो सका है। ऐसे में, इस विश्वविद्यालय के के 32 अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को अब तक अपना प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है। वर्ष- 2024 में दो बार छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी हुई, लेकिन दोनों बार विभिन्न कारणों से चुनाव स्थगित कर दिया गया।

पहली बार, लोकसभा चुनाव की घोषणा के कारण मतदान से पहले ही छात्रसंघ चुनाव स्थगित कर दिया गया। इसके बाद जुलाई, 2024 में दोबारा अधिसूचना जारी की गई। इस चुनाव के लिए विश्वविद्यालय द्वारा मतदाता सूची भी प्रकाशित की गई और चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं। लेकिन, शिक्षकों की विवादित प्रोन्नति का मुद्दा उठाकर विभिन्न छात्र संगठनों ने लिखित आवेदन देकर चुनाव स्थगित करने की मांग कर दी।

छात्र संगठनों और प्रशासन की भूमिका पर सवाल:

मुंगेर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नहीं होने के पीछे खुद छात्र संगठन ही सबसे बड़े जिम्मेदार बनकर उभरे हैं। जुलाई, 2024 में चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद कई छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय पर चुनाव टालने का दबाव बनाया। इसके लिए उनका तर्क था कि, नए शैक्षणिक सत्र के नामांकन के बाद चुनाव हो। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन तो पहले से ही चुनाव टालने के लिए तैयार बैठा था। ऐसे में उसने आनन-फानन में चुनाव स्थगित कर दिया।

ज्ञात हो कि, विश्वविद्यालय द्वारा स्थापना के बाद से ही विद्यार्थियों से छात्रसंघ मद में राशि वसूली जा रही है, लेकिन नियमानुसार हर वर्ष होने वाला चुनाव कराने की मंशा विश्वविद्यालय प्रशासन में कभी नहीं दिखी। हालांकि, अब तक चुनाव नहीं होने के पीछे विभिन्न छात्र संगठन भी जिम्मेदार हैं। छात्र संगठनों की भी छात्र संघ चुनाव के प्रति बहुत दिलचस्पी नहीं रही है। क्योंकि, अगर लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनाव होता है, तो उनकी राजनीतिक पकड़ कमजोर हो सकती है।

लेकिन, छात्रसंघ चुनाव के अभाव में विद्यार्थियों की आवाज सीनेट तक नहीं पहुंच पाती, जिससे छात्रहित प्रशासन के निर्णयों पर निर्भर हो गया है। ऐसे में अब यह सवाल यह उठना लाजमी है कि, आखिर मुंगेर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कब होगा और छात्र अपनी लोकतांत्रिक भागीदारी से कब तक वंचित रहेंगे?

कहते हैं डीएसडब्ल्यू:

वर्ष- 2024 में विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली थी। खुद छात्र संगठनों के लिखित आवेदन के आधार पर चुनाव को स्थगित करना पड़ा था। अब इस संबंध में कुलपति के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई होगी।

-प्रो भवेश चंद्र पांडेय, डीएसडब्ल्यू, मुंगेर

विश्वविद्यालय मुंगेर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।