Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger University Starts LLB Registration for 2024-27 Academic Session

छूटे विद्यार्थी 21 से 23 जनवरी तक करा सकेंगे पंजीयन

मुंगेर विश्वविद्यालय ने विधि महाविद्यालय विश्वनाथ सिंह में एलएलबी सेमेस्टर-एक के लिए नामांकन की प्रक्रिया 13 जनवरी से शुरू की है। विद्यार्थियों को बिना विलंब शुल्क के 20 जनवरी तक पंजीकरण कराने का समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 15 Jan 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on

मुंगेर, हिसं। मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने अधीन संचालित एकमात्र विधि महाविद्यालय विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में एलएलबी सेमेस्टर-एक शैक्षणिक सत्र 2024-27 में नामांकित विद्यार्थियों के लिए पंजीयन की प्रक्रिया 13 जनवरी से शुरू किया है। इसके तहत संबंधित विद्यार्थियों को पंजीयन के लिए 20 जनवरी तक का समय दिया गया है। मुंविवि के डीएसडब्ल्यू डा.. भवेश चंद्र पांडेय ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र में नामांकित विद्यार्थी को 13 से 20 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के पंजीयन कराने का समय दिया गया है। इसके बाद छूटे विद्यार्थी 21 से 23 जनवरी के बीच 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ पंजीयन करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि बिना विलंब शुल्क के 200 रुपये पंजीयन शुल्क भुगतान कर विद्यार्थी अपना पंजीयन करा सकेंगे, जबकि विलंब शुल्क के साथ पंजीयन कराने वाले विद्यार्थी को 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क के साथ 300 रुपये आनलाइन भुगतान करना होगा। इससे पहले विद्यार्थियों को अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों को विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में भौतिक रूप से सत्यापन कराना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें